24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: CM आवास का घेराव करने पहुंचे BPSC TRE-3 अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने खदेड़ा 

Patna News: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है, जहां बीपीएससी टीआरई-3 अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज हो गया है. सभी अभ्यर्थी सीएम आवास का घेराव करने के लिए पहुंचे थे. लेकिन, इस दौरान पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया.

Patna News: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आई है, जहां बीपीएससी टीआरई-3 के अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, बीपीएससी टीआरई-3 के कैंडिडेट्स सीएम आवास का घेराव करने पहुंचे थे. लेकिन, इस दौरान पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया. अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. खबर है कि, कई कैंडिडेट्स घायल भी हो गए हैं.

सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग

बता दें कि, बीपीएससी टीआरई-3 के अभ्यर्थी सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग पिछले कई महीने से कर रहे हैं. इसी मांग को लेकर एक बार फिर सभी अभ्यर्थी सीएम आवास का घेराव करने पहुंचे थे. अभ्यर्थियों की मांग है कि, सरकार की ओर से या तो रिजल्ट जारी किया जाए या फिर फांसी दे दी जाए. कैंडिडेट्स अपनी मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन, इसी दौरान पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया. 

24 मार्च को भी किया था प्रदर्शन

बता दें कि, इससे पहले 24 मार्च को भी अभ्यर्थियों की ओर से जोरदार प्रदर्शन किया गया था. शिक्षा मंत्री जब वहां पहुंचे तो कैंडिडेट्स ने उन्हें घेर लिया था और सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी किए जाने की मांग पर अड़ गए थे. लेकिन, किसी तरह पुलिसकर्मियों ने शिक्षा मंत्री को सुरक्षित वहां से निकाला. जिसके बाद अब तक रिजल्ट जारी नहीं होने के कारण एक बार फिर से वे सभी अभ्यर्थी सड़क पर उतरे और मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया.

Also Read: बिहार में आर्थिक तंगी ने ली 9वीं की छात्रा की जान, कोचिंग फीस के दबाव में सल्फास खाकर की आत्महत्या

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel