23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: बिना नक्शा पास कराए बिल्डर ने खुदवाया 30 फीट गड्ढा, कई घरों की हिल गई नींव

Bihar News: पटना के बोरिंग रोड पर एक बिल्डर की लापरवाही से कई घरों पर खतरा उत्पन्न हो गया है. जिलाधिकारी की त्वरित कार्रवाई से बड़ी दुर्घटना टल गई. मामले की जांच जारी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी है. पढे़ं पूरी खबर…

Patna News: पटना के बोरिंग रोड चौराहे पर शनिवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक बिल्डर द्वारा जन सुरक्षा की अनदेखी करते हुए 30 फीट गहरा गड्ढा खोद दिया गया. इस खुदाई से पास के कई घरों पर गिरने का खतरा मंडराने लगा. आसपास रहने वाले लोग जान-माल की आशंका से डर गए और आधी रात को ही जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम को सूचना दी. इस लापरवाही ने पूरे मोहल्ले को खतरे में डाल दिया.

NDRF और ADM की टीम मौके पर

जिलाधिकारी को जैसे ही जानकारी मिली, उन्होंने फौरन एडीएम आपदा प्रबंधन डीपी शाही और एनडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा. रातों-रात सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक कदम उठाए गए और गड्ढे से सटे घरों को खाली कराया गया. राहत की बात यह रही कि समय रहते कार्रवाई हो गई जिससे किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका टल गई.

क्षेत्र की कराई गई घेराबंदी

रविवार सुबह करीब 8:30 बजे खुद डीएम मौके पर पहुंचे और स्थिति का मुआयना किया. स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि बिल्डर ने दो-तीन घरों से सटे हुए गड्ढे में पानी भर जाने के कारण घरों की नींव को खतरा हो गया है. जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से उस क्षेत्र की घेराबंदी करवा दी और अन्य जोखिम वाले मकानों को भी खाली करने का निर्देश दिया.

जांच के लिए बनी तीन सदस्यीय कमेटी

डीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर नगर आयुक्त, सदर डीसीएलआर और एडीएम (आपदा प्रबंधन) की तीन सदस्यीय समिति गठित की है. यह समिति यह जांच करेगी कि क्या बिल्डर ने निर्माण से संबंधित बायलाज और आपदा प्रबंधन नियमों का पालन किया या नहीं. नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

निर्माण स्थलों पर बढ़ेगी निगरानी

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की घटनाएं शहर के किसी अन्य हिस्से में न हों, इसके लिए सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को सतर्क रहने और निर्माण कार्यों की निगरानी का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि जन सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ALSO READ: Bihar Crime: छपरा के व्यापारी पर पेट्रोल बम से हमला, जमीनी विवाद में हमले का आरोप

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel