Patna News: पटना पुलिस लाइन में तैनात महिला कांस्टेबल की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना से पुलिस विभाग में शोक और हड़कंप का माहौल है. मृतक महिला कांस्टेबल की पहचान खगड़िया की रहने वाली सोनी कुमारी के रूप में हुई है. गुरुवार की रात अचानक उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में तारा हॉस्पिटल ले जाया गया.
हार्ट अटैक की आशंका
इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई. शुरुआती जानकारी के अनुसार, महिला कांस्टेबल को हार्ट अटैक आने की आशंका जताई जा रही है. गांधी मैदान थानाध्यक्ष ने इस पूरे घटनाक्रम की पुष्टि की है. घटना की सूचना मृतका के परिजनों को दे दी गई है. पुलिस लाइन में ड्यूटी के दौरान इस तरह की अचानक तबीयत बिगड़ने की घटना ने सभी को हैरान कर दिया है. विभागीय स्तर पर मामले की जांच भी की जा सकती है. यह दुखद घटना विभाग के लिए एक बड़ी क्षति मानी जा रही है.
पटना की दूसरी खबर पढ़ें
पटना के BN कॉलेज में 13 मई की रात परीक्षा खत्म होते ही हुए बम धमाके ने एक युवक की जिंदगी से उजाला छीन लिया. परीक्षा देकर बाहर आए सुजीत कुमार पांडेय के सिर पर बम गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान उसकी हालत बिगड़ती गई और बुधवार को डॉक्टरों ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया. गुरुवार को उसकी मौत हो गई.
सिर पर आ कर गिरा बम
सुजीत परीक्षा देकर अपने दोस्तों का इंतजार कर रहा था, तभी कॉलेज के बरामदे में दो छात्र गुटों के बीच हिंसा भड़क उठी. बम फेंके गए, जिनमें से एक बम सीधे सुजीत के सिर पर गिरा. घायल अवस्था में भी वह काफी देर तक वहीं पड़ा रहा, तब जाकर उसके दोस्त उसे अस्पताल ले गए. इसके बावजूद भी उसे बचाना मुश्किल हो गया और गुरुवार को उसने दम तोड़ दिया.
ALSO READ: Murder In Bihar: खैनी लेकर घर लौट रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, 2 महीने पहले भाई का हुआ था मर्डर