Patna News: पटना. राजधानी पटना में जेडीयू एमएलसी संजय सिंह के आवास में भीषण आग लग गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है. आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है.
दमकल विभाग ने की त्वरित कार्रवाई
मौके पर पहुंचे सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी अर्णव कुमार ने बताया कि वायरलेस के जरिए सूचना मिली थी कि एमएलसी संजय सिंह के आवास पर आग लगी है, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दमकल की टीम पहुंची है. आग को काबू करने का प्रयास किया जा रहा है.
हो सकती थी बड़ी क्षति
जानकारी के अनुसार, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. अगलगी की इस घटना में घर में रखे कई सामानों के जलकर नष्ट होने की बात सामने आ रही है. गनीमत की बात रही की समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना आज एक बड़ा हादसा हो सकता था.
Also Read: बिहार में बिजली खपत का बना नया रिकॉर्ड, भीषण गर्मी में पहुंची 8303 मेगावाट तक डिमांड