Patna News: राजधानी पटना से बड़ी खबर है. पटना एयरपोर्ट (जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे) की पुरानी बिल्डिंग में आग लग गयी है. आग लगने की जानकारी तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गयी, जिसके बाद कई टीमें मौके पर पहुंची. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. घटना सुबह 9.15 बजे की है.
गैस कटर से निकली चिंगारी
जानकारी के मुताबिक, पटना एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल भवन को तोड़ा जा रहा है. इसी दौरान गैस कटर से कटाई का काम किया जा रहा था. आशंका जताई जा रही है कि गैस कटर से निकली चिंगारी के कारण वहां मौजूद किसी सामान में आग लग गई. आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया, लेकिन समय रहते सभी को बाहर निकाल लिया गया.
घटना में कोई हताहत नहीं
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और तेजी से बचावकार्य शुरू किया गया. सौभाग्य से इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और आग सिर्फ एक सीमित हिस्से में फैली थी, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई.