26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना के फोर्ड हॉस्पिटल में गैस्ट्रो अभियान, मरीजों को मिल रही खास राहत

Patna News: डॉ. भारती ने कहा कि हमारा उद्देश्य यह है कि लोग पेट से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से लें और समय पर इलाज कराएं. कई बार लोग शुरुआती लक्षणों को नजर अंदाज कर देते हैं, जो आगे चलकर बड़ी बीमारी बन सकती है.

Patna News: पेट संबंधी बीमारियों को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पटना स्थित फोर्ड हॉस्पिटल में ‘गैस्ट्रो सप्ताह’ मनाया जा रहा है. सोमवार से शनिवार तक चलने वाले इस अभियान के तहत मरीजों को ओपीडी में मुफ्त में परामर्श और विभिन्न जांचों में विशेष छूट प्रदान की जा रही है.

सुबह 10 बजे से 6 बजे तक मुफ्त में परामर्श

अस्पताल प्रशासन के अनुसार, सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक गैस्ट्रोइंट्रोलॉजिस्ट डॉ. राम किशोर सिंह द्वारा ओपीडी में मरीजों को परामर्श दिया जा रहा है. हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. बीबी भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सप्ताह सीबीसी, एलएफटी, केएफटी, यूरीन कल्चर सहित कई पैथोलॉजिकल टेस्ट और अल्ट्रासाउंड पर 50 फीसदी तक की छूट दी जा रही है.

पेट की समस्याओं का समय पर कराएं इलाज

डॉ. भारती ने कहा कि हमारा उद्देश्य यह है कि लोग पेट से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से लें और समय पर इलाज कराएं. कई बार लोग शुरुआती लक्षणों को नजर अंदाज कर देते हैं, जो आगे चलकर बड़ी बीमारी बन सकती है.

समाज में जागरूकता फैला रहा हॉस्पिटल

उन्होंने यह भी बताया कि हर दिन करीब दो दर्जन मरीज पेट से जुड़ी समस्याओं के इलाज के लिए ओपीडी में पहुंच रहे हैं. फोर्ड हॉस्पिटल की यह पहल न केवल आम लोगों को किफायती इलाज मुहैया करा रही है, बल्कि पेट संबंधी रोगों के प्रति समाज में जागरूकता भी फैला रही है.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel