Patna News: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मनेर में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य एवं कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर सवेरा कैंसर अस्पताल, रोटरी पटना मिडटाउन और आर. एस. मेमोरियल कैंसर सोसायटी के संयुक्त प्रयास से आयोजित हुआ. बिहार सरकार के ‘कैंसर मुक्त बिहार’ अभियान के तहत आयोजित इस पहल में क्षेत्र के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर की जांच
शिविर में करीब 100 लोगों की जांच की गई, जिनमें से 5 व्यक्तियों में कैंसर के लक्षण संदिग्ध पाए गए. चिकित्सकों ने बताया कि इन संदिग्ध मामलों की आगे विस्तृत जांच और परीक्षण किया जाएगा. शिविर में मुख्य रूप से मुँह का कैंसर, स्तन कैंसर और गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर की जांच की गई.

डॉ. वी. पी. सिंह ने दी जानकारी
रोटरी पटना मिडटाउन के अध्यक्ष और सवेरा कैंसर अस्पताल के प्रबंध निदेशक, प्रसिद्ध कैंसर सर्जन डॉ. वी. पी. सिंह ने बताया कि कैंसर उन्मूलन अभियान के अंतर्गत हम पूरे राज्य में निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग कैंप आयोजित कर रहे हैं. मनेर में स्थानीय लोगों की भागीदारी सराहनीय रही। हमारा लक्ष्य है कि इस जानलेवा बीमारी की पहचान प्रारंभिक चरण में ही हो, जिससे समय पर इलाज शुरू किया जा सके.

स्थानीय सहयोग और व्यवस्थाएं
शिविर के संचालन में अस्पताल प्रभारी, कैंप प्रबंधक, नर्सिंग स्टाफ, डाटा एंट्री ऑपरेटर और अन्य तकनीकी व प्रशासनिक कर्मियों की अहम भूमिका रही. इनकी सक्रिय भागीदारी से यह कैंप सफलतापूर्वक संपन्न हो सका.