23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जन्मदिन के मौके पर महावीर मंदिर पहुंचे नीतीश कुमार के बेटे निशांत, किया रुद्राभिषेक और पूजा-अर्चना

Patna News: सावन माह में अपने जन्मदिन के विशेष अवसर पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने पटना के महावीर मंदिर में रुद्राभिषेक किया. परिवार संग भगवान शिव की पूजा-अर्चना भी की.

Patna News: पटना. नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार आज 41 वर्ष के हो गये. 1981 में जन्मे निशांत कुमार आमतौर पर सार्वजनिक नहीं होते हैं. अपने पिता के साथ जन्मदिन के मौके पर उनकी तस्वीर मीडिया में आती रही है, लेकिन इस वर्ष अपने जन्मदिन के मौके पर निशांत परिवारिक सदस्यों के साथ सुबह-सुबह पटना के महावीर पहुंचे. वहां निशांत कुमार भगवान भोले नाथ की पूजा की और उनका रुद्रा अभिषेक भी किया.

राजनीतिक में आने की अटकलें तेज

बीते कुछ समय से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सेहत को लेकर चर्चाओं के बीच निशांत कुमार ने पिता की तबीयत को लेकर सफाई दी थी और तभी से उनके सक्रिय राजनीति में आने की अटकलें तेज हो गई थीं. आज उनके जन्मदिन पर जदयू कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाकर निशांत को बधाई दी और राजनीति में उतरने की उम्मीद जताई है. हालांकि निशांत कुमार ने अब तक अपनी सक्रिय राजनीति में एंट्री को लेकर कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है.

राजनीति में एंट्री को लेकर उत्साह

निशांत के समर्थकों में उनके राजनीति में एंट्री को लेकर उत्साह साफ दिख रहा है. पार्टी में यह माना जा रहा है कि वे जदयू में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वाभाविक उत्तराधिकारी बन सकते हैं. तभी तो पोस्टर में उन्हें कार्यकर्ताओं के द्वारा उनके मांगों को मानने के लिए धन्यवाद तक दे दिया गया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि निशांत कुमार कब अपनी राजनीतिक पारी की औपचारिक शुरुआत करते हैं.

Also Read: Bihar Election: राहुल गांधी अगस्त में आ रहे बिहार, नक्लसलग्रस्त इलाके में बितायेंगे रात

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel