पटना के मसौढ़ी में रविवार की दोपहर को कररुआ नदी में नहाने के दौरान 14 वर्षीय एक लड़का डूब गया. कोठिया गांव के अक्षय कुमार को लोगों ने मरा हुआ मान लिया था. यहां तक कि पुलिस भी मौके पर पहुंचकर शव को जब्त करके अब पोस्टमॉर्टम कराने की तैयारी में थी. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको दंग कर दिया. कोई इसे चमत्कार तो कोई कुछ बताने लगा.
नदी में डूबा, शरीर में नहीं हो रही थी हलचल
दरअसल, जब नदी में नहाने के दौरान डूबे अक्षय कुमार को सबने पानी से बाहर निकाला तो वो बेसुध था. उसके शरीर में कोई हलचल ही नहीं थी. लोगों ने समझ लिया कि उसकी मौत हो चुकी है. पुलिस वहां पहुंची और किशोर की हालत देखकर उसे मृत मान अब शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी थी लेकिन जैसे ही शव मानकर उसके बॉडी को उठाया गया, उसकी सांस चलने लगी.
ALSO READ: बिहार में वज्रपात से 9 लोगों की मौत, कांवरिया और बाइक सवारों पर भी गिरा ठनका
अचानक सांस लौटी तो सभी रह गए दंग
वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए. उन्होंने फौरन अक्षय को अस्पताल भिजवाया. प्राथमिक इलाज के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. अक्षय के पिता अमीन कुमार ने बताया कि अपने दोस्तों के साथ अक्षय रविवार को नहाने पास के ही कररुआ नदी में गया था. जहां गहरे गड्ढे में वो जाकर डूब गया. उस जगह पर जेसीबी से कुछ दिन पहले ही गड्ढा खोदा गया था. उसे गहराई का पता नहीं चला और उसमें समा गया था.
पोस्टमॉर्टम की थी तैयारी, अचानक हिलने-डुलने लगा शरीर
अक्षय के पिता ने बताया कि उनका बेटा जब डूब गया तो उसके दोस्तों ने शोर किया. लोग आए और कुछ युवकों ने कूदकर उसे बाहर निकाला. लेकिन तबतक उसकी सांस बंद हो चुकी थी. पुलिस आयी तो उसने भी हालात देखकर उसे मरा हुआ ही मान लिया. पंचनामा भरकर अब पोस्टमॉर्टम की तैयारी शुरू कर दी गयी थी. जब स्ट्रेचर पर अक्षय को लादा जाने लगा तो उसके शरीर में हलचल दिखी और उसकी सांस चलने लगी.