Patna News: बिहार के लोगों के लिए साल 2025 चुनावी साल है. ऐसे में कई तरह की सौगातें सरकार की ओर से लोगों को दी जा रही है. इस बीच जल्द ही पटनावासियों को बड़ी सौगात मिलने वाली है. दरअसल, दीघा से गोलंबर तक समग्र उद्यान बनाया जाने वाला है, जिसके निर्माण की प्रक्रिया जुलाई महीने से शुरू हो जाएगी. जानकारी के मुताबिक, बिहार राज्य पथ विकास निगम की ओर से टेंडर निकाला गया है. जिसके बाद एजेंसी भी अगले महीने तक तय कर ली जाएगी. जानकारी के मुताबिक, अगले महीने एजेंसी आवंटित होने के बाद कार्य आवंटित कर दिया जाएगा.
330 करोड़ की लागत से होगा तैयार
इधर, लागत को लेकर बताया गया है कि, करीब 330 करोड़ की लागत से अशोक राजपथ से जेपी गंगा पथ के बीच के पूरे इलाके की सूरत बदल जाएगी. पूरी तरह से हरियाली दिखेगी और इस काम को पूरा होने में करीब 2 साल का समय लग सकता है. खासकर पटना के लोगों को करीब 6 किलोमीटर लंबा पाथवे मॉर्निंग वॉक के लिए मिल सकेगा. निगम के अधिकारियों की माने तो, पाथवे का निर्माण जेपी गंगा पथ की तरफ होगा. वहीं, नदी में बाढ़ के पानी के कारण समग्र उद्यान प्रभावित ना हो, इसके लिए उच्च स्तर के मिट्टी भी भरी जाएगी.
मिलेगी ये सभी सुविधाएं
इसके अलावा लोगों के लिए की जाने वाली सुविधाओं की बात करें तो, समग्र उद्यान में करीब 16 हजार गाड़ियां पार्क की जा सकेगी. 4,000 चारपहिया और 12,000 दोपहिया वाहन एक साथ पार्क किए जायेंगे. इतना ही नहीं, छठ महापर्व के दौरान गंगा किनारे आने वाले व्रतियों और श्रद्धालुओं को भी इससे सुविधा मिलेगी. खबर की माने तो, समग्र उद्यान को पटना कलेक्ट्रेट से रिवर फ्रंट बनाकर सभ्यता द्वार से जोड़ा जाएगा. कई तरह के पौधे लगाए जायेंगे. इसके अलावा कई सुविधाएं होंगी, जो लोगों का आकर्षित करोगी.
Also Read: Khan Sir Reception: खान सर ने बनवा दिए 156 आइटम्स, चौथी रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे हजारों छात्र