27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: पटना में हुई फायरिंग के बाद अलर्ट मोड में पुलिस, एक-एक गाड़ी की हो रही चेकिंग

Patna News: पटना में फायरिंग की घटना के बाद पुलिस एक्शन में है. शहर भर में तलाशी अभियान और चेकिंग चल रही है. अपराधियों की तलाश जारी है. हर चौक-चौराहे पर पुलिस बल मौजूद हैं. पढ़ें पूरी खबर…

Patna News: बिहार की राजधानी पटना में बीते दिन हुई फायरिंग की घटना ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है. अपराधियों ने शहर के पॉश इलाके में दिनदहाड़े गोलियां चला कर दहशत फैलाई, जिसके बाद राज्य पुलिस मुख्यालय ने पटना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई. इसके तुरंत बाद पटना पुलिस हरकत में आई और पूरे शहर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. 

शहर के कोने-कोने में तलाशी अभियान

पटना के इनकम टैक्स चौराहा, डाकबंगला, बेली रोड, फ्रेजर रोड सहित शहर के तमाम महत्वपूर्ण इलाकों में आज से सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. हर चौक-चौराहे पर वाहनों की जांच की जा रही है. पुलिसकर्मी हर आने-जाने वाले की तलाशी ले रहे हैं, साथ ही गाड़ियों और बैगों की बारीकी से जांच हो रही है. इसका मकसद अपराधियों की घेराबंदी करना और किसी भी आपराधिक गतिविधि को रोकना है. डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर संगीता और कोतवाली थाना अध्यक्ष राजन कुमार खुद अभियान की कमान संभाले हुए हैं. अधिकारी सड़कों पर मौजूद रहकर हर गतिविधि की निगरानी कर रहे हैं.

अपराधियों की तलाश जारी

पुलिस ने शहर भर में अलर्ट जारी कर दिया है. फायरिंग की घटना के बाद एसटीएफ की टीम ने गांधी मैदान थाना क्षेत्र के भट्टाचार्य मोड़ स्थित मगध होटल में रेड की, जहां कमरा संख्या 304 में अपराधियों के छिपे होने की सूचना थी. लेकिन जब तक पुलिस पहुंची, तब तक आरोपी बिना नंबर प्लेट वाली काले रंग की स्कॉर्पियो से फरार हो चुके थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार, अपराधियों की पहचान और लोकेशन को ट्रैक करने की कोशिश जारी है. तलाशी अभियान अगले आदेश तक चलता रहेगा.

ALSO READ: ‘लोगों को लालू यादव से सीखना चाहिए…’, आखिर किस मुद्दे पर प्रशांत किशोर ने राजद सुप्रीमो पर कसा तंज?

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel