Patna News: पटना नगर निगम की बोर्ड की बैठक के बाद सियासी बवाल तेज है. यह मामला बढ़ता ही जा रहा है. इसी कड़ी में बड़ी खबर है कि, आलमगंज थाना क्षेत्र के महाराजगंज बड़ी पटनदेवी रोड स्थित महापौर सीता साहू के आवास पर शनिवार की मध्य रात पुलिस टीम पहुंची. पुलिस का कहना था कि, महापौर पुत्र सह प्रतिनिधि शिशिर कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है. लेकिन, इस दौरान पुलिस की कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने विरोध किया और जमकर धरना-प्रदर्शन किया.
खाद्यान्न व्यवसायी संघ के अध्यक्ष ने क्या कहा ?
धरना पर बैठे महाराजगंज खाद्यान्न व्यवसायी संघ के अध्यक्ष जीतेंद्र कुमार गुप्ता का कहना है कि, शनिवार की देर रात गांधी मैदान और कदमकुआं थाना के साथ कई और थानों की पुलिस टीम ने महापौर के मकान को घेर लिया और जबरन घर में घुसने की कोशिश की गई. घर का दरवाजा तक तोड़ने की कोशिश की गई.
सुबह तक चली पुलिस की कार्रवाई
वहीं, पुलिस की कार्रवाई का विरोध कर रहे लोगों ने जब छापेमारी का कारण पूछा, तब बताया गया कि, प्राथमिकी दर्ज है. लेकिन, प्राथमिकी की कॉपी मांगने पर नहीं दिखाया गया. पुलिस की कार्रवाई रविवार की सुबह तक चली. पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ व्यापारिक वर्ग और स्थानीय लोग धरना पर बैठे हैं.
पटना नगर निगम की बैठक से जुड़ा है मामला
दरअसल, मामला पटना नगर निगम की बैठक से जुड़ा है. जहां मेयर के बेटे शिशिर कुमार पर मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगा है. इसी सिलसिले में पुलिस रात करीब 1:30 बजे मेयर के घर छापेमारी के लिए पहुंची थी. विरोध कर लोग निगमायुक्त को हटाने और मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग कर रहे हैं. धरना पर आवास के बाहर सड़क पर बैठे लोगों का कहना है कि, विरोध-प्रदर्शन पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ जारी रहेगा.