Patna News: पटना के पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए नया एसी वेटिंग हॉल तैयार किया गया है. अब यात्री भीषण गर्मी में भी आराम से अपना समय गुजार सकते हैं. इस एसी हॉल में बैठने के लिए वयस्कों को 20 रुपये प्रति घंटा और बच्चों के लिए 10 रुपये शुल्क देना होगा. अंदर यात्रियों की सुविधा के लिए आरामदायक सोफा लगाए गए हैं, ताकि लंबा इंतजार भी सुहाना लगे.
आराम के साथ स्वाद का आनंद भी
एसी वेटिंग हॉल में सिर्फ ठंडी हवा का ही नहीं, बल्कि स्वाद का भी खास ख्याल रखा गया है. हॉल के अंदर एक छोटी सी कैंटीन बनाई गई है, जहां यात्री बैठकर चाय, कॉफी या हल्के नाश्ते का मजा ले सकते हैं. रेल अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की लंबे समय से मांग थी कि स्टेशन पर भीषण गर्मी और उमस से बचने के लिए ऐसी जगह हो, जहां परिवार के साथ कुछ वक्त सुकून से बिताया जा सके. इसी को देखते हुए एसी वेटिंग हॉल का निर्माण कराया गया है.
यात्रियों में दिखी खुशी
स्टेशन पर जिन ट्रेनों के आने में देरी होती है, उनके यात्री अब खुले प्लेटफॉर्म पर पसीने से तरबतर होने के बजाय एसी हॉल में आराम करते नजर आते हैं. बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह सुविधा बेहद राहत देने वाली साबित हो रही है. भीड़भाड़ और गर्मी के बावजूद अब पाटलिपुत्र स्टेशन पर यात्री सुकून के कुछ पल बिता पा रहे हैं. यात्रियों की भीड़ भी बता रही है कि यह कदम रेलवे के लिए कितना कारगर साबित हो रहा है.
ALSO READ: Vande Bharat: पटना-लखनऊ रूट पर वंदे भारत की जबरदस्त डिमांड, 7 जुलाई तक बुकिंग फुल!