23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: टेंडर मैनेज करने के लिए दस फीसदी कमीशन लेता था रिशुश्री, जानें बिल पास करवाने चार्ज

Patna News: पटना के जेल बंद आईएएस अधिकारी संजीव हंस के साथ सूर्खियों में आए रिशुश्री की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. ईडी के इस कार्रवाई में पता चला है कि रिशुश्री टेंडर मैनेज करने से लेकर बिल पास करवाने तक में फिक्स्ड कमीशन लेता था.

कैलाशपति मिश्र/ पटना. निलंबित आईएएस अधिकारी संजीव हंस के मामले में की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को बिहार में निर्माण कार्य विभागों में चल रहे कमीशनखोरी के बड़े रैकेट का पता चला. ईडी की रिपोर्ट के आधार पर विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने 30 अप्रैल को एक दलाल रिशु श्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, उसमें रिशुश्री के कारनामों के बारे में खुलासा किया गया है. एफआईआर के अनुसार रिशु श्री टेंडर मैनेज करने से लेकर बिल पास करवाने तक में फिक्स्ड कमीशन लेता था.

टेंडर का खेल

टेंडर अपने फेवर में करने के लिए अधिकारियों की मिली भगत से टेंडर में कुछ खास टर्म जुड़वा लिया करता था, ताकि रिशु श्री के संपर्क में रहने वाली कंपनियां आसानी से टेंडर मिल सके. इसके लिए रिशु श्री अनुबंध (टेंडर) की कीमत का 8 से 10 प्रतिशत कमीशन लेता था. इस कमीशन का एक बड़ा हिस्सा विभाग के बड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को भी जाता था.

बिल पास कराने के एवज में भी 2 से 3.5 फीसदी कमीशन

ईडी द्वारा की जा रही पूछताछ के दौरान रिशुश्री ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. ईडी के सामने रिशु ने स्वीकार किया कि ठेके के अलावे वह बिल पास कराने के में भी 2 से 3.5 फीसदी कमीशन लेता और देता था. ईडी को उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग और भवन निर्माण विभाग के कई अधिकारियों को भी कमीशन दिए हैं.

ईडी की जांच में खुलासा

ईडी की जांच में पता चला कि टेंडर में रिशुश्री ने ऐसी शर्तें रखवाईं जिससे उसके क्लाइंट अहमदाबाद की सेवरोक्स कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को ठेका मिल गया. बाद में रिशुश्री ने अपने स्टाफ संतोष कुमार की कंपनी मातृसेवा कंस्ट्रक्शन को इस प्रोजक्ट का सब-कांट्रैक्ट दिलवा दिया. संतोष रिशुश्री की कंपनी रिलायबल इंफ्रा सर्विस प्राइवेट लिमिटेड में काम करते थे. इस कंपनी को मिले सब-कांट्रैक्ट के जरिए उन्हें इस परियोजना का ठेका दिलवाने के एवज में 8 से 10 फीसदी के करीब कमीशन मिल गया.

Also Read: Bihar News: राज्यभर की पंचायतों में 3384 खेल मैदान बनकर हो गया तैयार, 5704 के निर्माण का कार्य शुरू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel