Patna News: पटना जिले के रानी तालाब थाना क्षेत्र के धाना गांव में गुरुवार शाम बालू कारोबारी रमाकांत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात उस समय हुई जब रमाकांत अपने बगीचे में टहल रहे थे. तभी अज्ञात हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाते हुए गोलियां चला दीं. छाती में गोली लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजन उन्हें तुरंत बिहटा के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है.
पिछले अपराध से जुड़ रही कड़ी, परिवार में पहले भी हुई थी हत्या
रमाकांत यादव पिछले कई वर्षों से बालू के कारोबार में सक्रिय थे और क्षेत्र में उनका काफी प्रभाव था. परिवार ने जानकारी दी है कि करीब 15 साल पहले रमाकांत के बड़े भाई उमाकांत यादव की भी गोली मारकर हत्या की गई थी. दोनों ही घटनाएं एक जैसे तरीके से हुईं, जिससे यह मामला और भी गंभीर हो गया है.
क्लू अभी साफ नहीं, पुलिस ने कई टीमें बनाई
हत्या के कारण का अभी तक कोई स्पष्ट सुराग नहीं मिला है. पुलिस का कहना है कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का दावा भी किया है.
इलाके में तनाव, सुरक्षा बल तैनात
वारदात के बाद गांव में तनाव का माहौल है। किसी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है.
Also Read: बागमती का जलस्तर बढ़ा तो मुजफ्फरपुर के इस गांव में बढ़ी चिंता, बाढ़ के खतरा से प्रशासन अलर्ट