24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: पटना के स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का खुलासा: दो नाबालिग लड़कियां मुक्त, सेंटर सील

Patna News: खूबसूरत बोर्ड, बढ़िया सजावट और अंदर छिपी हैवानियत—पटना के दिल में चल रहा था मासूम ज़िंदगियों का सौदा. पुलिस ने दो नाबालिग बच्चियों को मुक्त कर समाज के ज़ख्म को उजागर कर दिया है. ये सिर्फ स्पा सेंटर नहीं था, देह की नीलामी का अड्डा बन चुका था—जहां बचपन को जबरन परोसा जा रहा था.

Patna News: राजधानी पटना के डाकबंगला इलाके के एक स्पा सेंटर से शर्मसार करने वाली हकीकत सामने आई है. कोतवाली थाना पुलिस ने गुरुवार रात जब छापेमारी की, तो वहां से दो नाबालिग बच्चियों को मानव तस्करी के दलदल से बाहर निकाला गया.

दो नाबालिग का रेस्क्यू, संचालिका गिरफ्तार

राजधानी के डाकबंगला इलाके में एक स्पा सेंटर की चमकदार सजावट के पीछे छुपे मानव तस्करी और अनैतिक देह व्यापार के जाल का पर्दाफाश हुआ है. गुप्त सूचना के आधार पर कोतवाली थाना पुलिस की टीम ने गुरुवार देर रात छापा मार कर दो नाबालिग बच्चियों को मुक्त कराया, जिन्हें जबरन इस धंधे में धकेला गया था.

छापेमारी के दौरान पुलिस को आपत्तिजनक सामग्री, संदिग्ध दस्तावेज और अन्य वस्तुएं मिलीं, जो वहां संचालित गतिविधियों की अवैधता की पुष्टि करती हैं. पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि दोनों बच्चियों को महिला हेल्पलाइन और चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) को सौंपा गया है, जहां उनके पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

स्पा सेंटर को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है और संचालिका को गिरफ्तार कर लिया गया हैताकि दोबारा ऐसी गतिविधियां संचालित न हो सकें.पुलिस ने मामले में अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम (PITA) और पॉक्सो एक्ट (POCSO) के तहत केस दर्ज कर लिया है और अन्य शामिल आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

2000 से 3500 तक लेते हैं चार्ज

स्पा सेंटर में रोज नए नए युवक और युवतियां पहुंच रहे थे. इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई हुई है. पटना के स्पा सेंटरों में दाढ़ी बनाने से लेकर मसाज करने तक के चार्ज अलग-अलग है. 2000 से 3500 स्पा सेंटर में चार्ज किए जाते हैं. अधिकतर स्पा सेंटरों में लड़कियां काम कर रही हैं.

पार्लर से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए हैं. FSL की टीम बुलाकर जांच कराई गई है. आपत्तिजनक सामान को जब्त कर लिया गया है. इसके अलावा पार्लर को सील भी कर दिया गया है. पुलिस ने संचालिका का मोबाइल जब्त किया है. जिसमें देह व्यापार से जुड़े साक्ष्य मिले हैं. कार्यपाल दंडाधिकारी की मौजूदगी में स्पा सेंटर को सील कर दिया गया है. नाबालिग लड़कियों से पूछताछ हो रही है.

सामाजिक चेतना और जिम्मेदारी की जरूरत

पटना जैसे शहरों में स्पा और सैलून की आड़ में चल रहे रैकेट अब केवल अपराध की कहानी नहीं, समाज के नैतिक तानेबाने पर करारी चोट बन चुके हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, मानव तस्करी, बाल शोषण और संगठित अपराध की ये घटनाएं प्रशासन के लिए गंभीर चेतावनी हैं.

स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए पुलिस से सख्त निगरानी और नियमित जांच की मांग की है, वहीं पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी हो, तो वे बिना डर स्थानीय थाना या हेल्पलाइन नंबर पर सूचित करें.

यह घटना बताती है कि चुप्पी अपराधियों की ताकत बनती है, और समाज को अगर सुरक्षित बनाना है तो प्रशासन और आम जनता को मिलकर जागरूक और सक्रिय होना पड़ेगा.

Also Read: Bihar Red Light Area: बिहार की रेड लाइट एरिया की महिलाएं अब बन गईं उद्यमिता की मिसाल, खोइछा से बदल रहीं हैं अपनी पहचान

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और शोधकर्ता . लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . हिंदी अखबारों और पत्रिकाओं में नियमित लेखन . यूथ की आवाज़, वूमेन्स वेब आदि में लेख प्रकाशित.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel