Patna News: सरकार ने पटना नगर निगम में रहने वाले लोगों की समस्या को दूर करने को अनोखी पहल की है. इसके तहत पटना नगर निगम के 75 वार्डों में मैनहोल एम्बुलेंस की शुरुआत की जा रही है. यह खास एम्बुलेंस शहर की सड़कों और गलियों में टूटे-फूटे, खुले और खतरनाक मैनहोल, जो किसी विकास कार्यों के तहत बनाए जाते हैं, की समस्याओं से निजात दिलाएगी. इन मैनहोल की मरम्मती का काम महज 48 घंटे के भीतर पूरा किया जाने का लक्ष्य तय किया गया है.
मैनहोल एम्बुलेंस में रहेंगी ये सुविधाएं
इस खास तरह के एम्बुलेंस में मैनहोल रिपेयरिंग टीम के साथ प्री-फैब ढक्कन, औजार और जरूरी सामग्री उपलब्ध रहेंगी. इस एम्बुलेंस को बनाने के लिए कबाड़ में पड़ी पुरानी गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया है. समस्या की जानकारी मिलते ही यह गाड़ी संबंधित जगह पर जाकर मरम्मती का काम करेगी. यह पूरी व्यवस्था क्विक रिस्पांस टीम की तरह कार्य करेगी और एक कंट्रोल रूम से इस एम्बुलेंस को जोड़ा जाएगा. पटना नगर निगम के लोग टोल फ्री नंबर 155304 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कर सकेंगे.
मैनहोल एम्बुलेंस सेवा देने वाला पटना पहला शहर
मानसून के दौरान सड़क पर जलभराव और मैनहोल की स्थिति जोखिम भरी हो जाती है. ऐसे में यह मैनहोल एम्बुलेंस सेवा जनसुरक्षा और लोगों की सुविधा के हित में सरकार की तरफ से किये जाने वाला एक बेहतर प्रयास है. यह पहल पटना को देश में पहला ऐसा शहर बना देती है, जहां मैनहोल की मरम्मती के लिए इस प्रकार की सशक्त एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई है.
ALSO READ: Voter List Update: अब तक इतने लोगों के पास पहुंचा “वोटर रिवीजन फॉर्म”, आपके पास आया? ये है लास्ट डेट