23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: बिहार में अग्नि सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश, आग की घटनाएं रोकने के लिए सभी जिलों के अफसर रहे अलर्ट

Patna News: जून तक बिहार में पछुआ हवाएं चलती हैं, खेत-खलिहान तक में आग की घटनाएं बढ़ जाती हैं. एक चिंगारी पूरे फसल को राख बना देती है. इस खतरे को भांपते हुए बिहार अग्निशमन सेवा ने इस बार कड़े सुरक्षा प्रबंध किये हैं. खासकर जहां-जहां थ्रेसर चलेंगे, वहां अब अनिवार्य रूप से पानी की व्यवस्था रखनी होगी.

अनुज शर्मा/ Patna News: बिहार में अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा, आग की घटनाएं रोकने के लिए सभी जिले के अग्निशमन अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. महानिदेशक-सह-महासमादेष्टा, गृहरक्षा वाहिनी एवं अग्निशाम सेवाएं शोभा ओहटकर के आदेशानुसार सभी जिलों के अग्निशमन अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में थ्रेसर मालिकों की सूची तैयार करेंगे और उनके लिए जागरुकता अभियान चलायेंगे. निर्देश है कि हर थ्रेसर के पास कम से कम दो बाल्टी पानी जरूर रखा जाए, ताकि किसी भी संभावित आग पर तुरंत काबू पाया जा सके. जिला अग्निशमन अधिकारी टारगेटेड अवेयरनेस ड्राइव चलाकर उन्हें सुरक्षा के प्रति सजग बनायेंगे. इसी कवायद में विद्युत विभाग भी भागीदार होगा. खेतों के ऊपर से गुजरने वाली हाई टेंशन तारों का सेफ्टी ऑडिट कराया जायेगा और लूज शटिंग को ठीक करने की जिम्मेदारी स्थानीय अग्निशमन पदाधिकारियों को दी गयी है.

अग्निशमन वाहनों को 24 घंटे अलर्ट मोड में रखा जायेगा

राज्य में हर साल सैकड़ों अग्निकांड होते हैं. इन्हें रोकने के लिए पेट्रोल पंप, गैस गोदाम, सिनेमाघर, मॉल, स्कूल-कॉलेज जैसे संवेदनशील स्थानों पर भी फायर ऑडिट कराया जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, जिला पदाधिकारी स्तर पर समीक्षा बैठक कर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. फील्ड पर तैयारी भी मुकम्मल होगी. सभी अग्निशमन वाहनों को 24 घंटे अलर्ट मोड में रखा जायेगा. टंकियों में पानी, फ्यूल टैंक फुल, चालक और रिजर्व चालक की मौजूदगी तय रहेगी.

फायर हॉटस्पॉट पर रखा जाएगा दमकल वाहन

चिह्नित ‘फायर हॉटस्पॉट्स’ पर पहले से ही दमकल तैनात कर दिया जायेगा. साथ में अग्निशमन कर्मियों के लिए ठहराव और पानी की व्यवस्था भी की जायेगी. सभी जिलों में फायर हॉटस्पॉट चिह्नित कर दमकल वाहनों की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है. सभी जिला अग्निशाम पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि घटनास्थल पर समय से पहुंचने के लिए रूट चार्ट, मैप और संचार योजना तैयार कर उसे हर फायर स्टेशन और वाहन में रखना सुनिश्चित करें.

Also Read: Bihar News: बिहार की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाई अलर्ट जारी, गृह मंत्रालय ने भेजी एडवाइजरी

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel