Patna News: पटनावासियों को एक और नया शॉपिंग मॉल मिल सकता है. पिछले कई सालों से राजधानी पटना के अटल पथ से सटे पाटलिपुत्र पानी टंकी के पास नगर निगम की ओर से कचरा डंप किया जाता था. जिस कारण यहां से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था. दरअसल, लोग बदबू से परेशान हो जाते थे. इतना ही नहीं, उस इलाके के घरों में रहे रहे लोग अपने घर की खिड़की तक नहीं खोल पाते थे. स्थिती पूरी तरह से गंभीर बनी हुई थी.
अब लोग ले रहे राहत भरी सांस
लेकिन, आज वहां का दृश्य बदल गया है. दरअसल, उस परेशानी को लेकर लोगों ने शिकायत की. अटल पथ से सटे और रेजिडेंशियल एरिया में कचरा प्वाइंट को हटाने के लिए लोगों ने आवाज उठाई और जरूरत पड़ने पर धरना भी दिया. जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम ने ठोस कदम उठाया और वहां पर कूड़ा डंप करना बंद कर दिया. इसके साथ ही उस जगह से पूरे कचरे को भी साफ कर दिया गया. जिसके बाद अब लोग राहत भरी सांस लेते हैं. उन्हें कचरे की बदबू की जगह शुद्ध हवा मिल रही है.
शॉपिंग मॉल बनाने की है योजना
वहीं, इन तमाम गतिविधियों के बीच यह कहा जा रहा है कि, खाली किए गए उस जगह पर अब शॉपिंग मॉल भी बनाया जा सकता है. इसी के साथ पटना के लोगों को एक नया शॉपिंग मॉल मिल सकता है. खबर की माने तो, एकता मॉल बनाने की योजना बनाई जा रही है. इस मॉल में देश के सभी राज्यों के स्थानीय हस्तशिल्प और हथकरधा ओडीओपी और जीआई उत्पाद रहेगा. नगर निगम इस जमीन को उद्योग विभाग को सौंप सकती है. वहीं, शॉपिंग मॉल बन जाने से मनोरंजन के साथ-साथ लोग लजीज व्यंजनों का आनंद भी ले सकेंगे. यह भी बता दें कि, पाटलिपुत्र पानी टंकी के पास वाले कचरा प्वाइंट को दीघा स्थित सूर्य मंदिर के आगे 93 नंबर अंडरपास के पास ट्रांसफर किया गया है. वहीं, इसे लेकर प्रक्रिया भी तेज हो गई है.
Also Read: लखीसराय में खुदाई के दौरान जमीन से निकलने लगी मूर्तियां, हजारों साल पुराना होने का अनुमान