Patna News: पटना. बिहार की राजधानी पटना में बंधक बनाकर एक छात्रा से मारपीट का मामला सामने आया है. पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र में छह युवतियों द्वारा बंधक बनाकर कॉलेज की एक छात्रा के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. आरोपितों ने पीड़िता को चाकू मार अधमरा भी कर दिया. ब्वाय फ्रेंड से रिश्ते के शक में छात्रा को खाने के बहाने बुलाकर घटना को अंजाम दिया गया. छात्रा की शिकायत पर एसके पुरी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. थानेदार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
खाने पर बुलाया, फिर किया कमरे में बंद
दीघा के रामजी चौक इलाके में रहनेवाली पीड़िता पटना के एक कॉलेज में पढ़ती है. उसकी एक सहेली ने उसे 23 जुलाई की शाम खाने पर एसके पुरी स्थित एक अपार्टमेंट में बुलाया था. पीड़िता पहुंची तो पाया कि वहां सहेली सहित छह लड़कियां मौजूद हैं. अपने ब्वाय फ्रेंड से संपर्क होने के शक में सहेली ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया. बाद में कमरे को बंद कर सभी लड़कियों ने उसके साथ मारपीट की.
चाकू मारने का लगाया आरोप
पीड़िता ने प्राथमिकी में बताया कि बंद कमरे में युवती ने उस पर चाकू से वार भी किया, जिस से पीड़िता अधमरा हो गई. छात्रा शोर मचाती हुई वहां से किसी तरह से बाहर भागी और एक सरकारी अस्पताल में अपना इलाज कराने के बाद घटना की शिकायत एसके पुरी थाने में की. पीड़िता का आरोप है कि लड़कियों ने उसकी सोने की चेन छीन ली और मोबाइल पटक कर तोड़ा दिया. इस संबंध में पुलिस ने एक केस दर्ज किया है.
Also Read: Bihar Weather: दो दिनों की बारिश में तैरने लगा पटना, बिहार के जमुई, नवादा समेत 7 जिले में येलो अलर्ट