23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: ट्रैफिक नियम तोड़ा तो समझिए जेब ढीली होना तय, पटना में काटे गए 59 करोड़ से ज्यादा के चालान

Patna News: पटना की सड़कों पर ट्रैफिक नियम तोड़ना अब जेब पर भारी पड़ रहा है. हाईटेक कैमरों और मशीनों की नजर से कोई नहीं बच पा रहा. सिर्फ पांच महीने में ही 4.5 लाख से ज्यादा लोगों पर 59 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया.

Patna News: पटना की सड़कों पर अब ट्रैफिक नियम तोड़ना किसी भी हाल में बचने वाला खेल नहीं रहा. हर चौराहे, हर सड़क पर सीसीटीवी कैमरे की चौकस नजर है. दिन हो या रात, जैसे ही कोई वाहन चालक नियमों की अनदेखी करता है, उसी वक्त चालान का मैसेज मोबाइल पर पहुंच जाता है. केवल कैमरा ही नहीं, चेकपोस्ट पर तैनात ट्रैफिक पुलिस और एचएचडी मशीनों की मदद से भी चालान काटे जा रहे हैं.

जनवरी से मई के बीच 4.5 लाख लोगों पर जुर्माना

इस साल जनवरी से मई के बीच ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले चार लाख 53 हजार 930 वाहन चालकों पर कार्रवाई हुई है. इस अवधि में 59 करोड़ 68 लाख 34 हजार 500 रुपये का चालान काटा गया. अब तक चार करोड़ 57 लाख 48 हजार 200 रुपये की वसूली की जा चुकी है.

CCTV से 2.86 लाख चालान, 32 करोड़ का जुर्माना

Integrated Command and Control Centre (ICCC) के सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से दो लाख 86 हजार 855 चालान निर्गत किए गए. इनसे कुल 32 करोड़ 21 लाख 6 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया, जिसमें से 1 करोड़ 49 लाख 69 हजार रुपये की वसूली हुई.

Also Read: सहरसा में रेलवे इंजन पर रील बनाना पड़ा भारी, हाईटेंशन तार की चपेट में आकर युवक गंभीर रूप से झुलसा

एचएचडी मशीन से काटे गए 1.67 लाख चालान

वहीं ट्रैफिक पुलिस द्वारा इस्तेमाल की जा रही एचएचडी मशीनों से एक लाख 67 हजार 75 चालान काटे गए. इस प्रक्रिया से 27 करोड़ 47 लाख 28 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया और तीन करोड़ एक लाख 79 हजार 200 रुपये की राशि वसूली गई है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel