23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna: पटना में हाई अलर्ट, आतंकी हमले की आशंका, एयरपोर्ट से लेकर मंदिरों तक बढ़ी निगरानी

Patna: बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर आतंकी संगठनों द्वारा आतंरिक सुरक्षा को प्रभावित करने की आशंका के बीच पटना जिले में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है. पटना पुलिस अलर्ट मोड पर है और शहर के 35 से अधिक स्थानों पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है.

Patna: बिहार पुलिस मुख्यालय के आतंकी संगठनों के आतंक फैलाने और आतंरिक सुरक्षा को प्रभावित करने का प्रयास करने की आशंका जताने के बाद पटना जिला की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. पटना पुलिस अलर्ट मोड पर है. सुबह से लेकर देर रात तक शहर और उससे सटे इलाकों में चेकिंग की जा रही है. एक-एक वाहनों की तलाशी ली जा रही है. पटना शहर में 35 से अधिक जगहों चेकिंग के लिए पदाधिकारियों व जवानों की तैनाती कर दी गयी है.

डीएसपी कर रहे हैं लगातार सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग

सोमवार और मंगलवार की देर रात तक पुलिस ने तमाम मुख्य मार्गों पर चेकिंग की. इसके अलावा पटना एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थल व संवेदनशील इलाके में भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. साथ ही होटलों में आंगतुक रजिस्टर की जांच की जा रही है. इसके अलावा गश्ती भी बढ़ा दी गयी है और सिटी एसपी, डीएसपी लगातार सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

क्या निर्देश दिया गया

सांप्रदायिक दृष्टिकोण से संवेदनशील इलाकों में विशेष नजर रखी जा रही है. पुलिस मुख्यालय ने तमाम जिला पुलिस को सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिये हैं. पटना जिला पुलिस को पटना जंक्शन, पटना एयरपोर्ट, महावीर मंदिर, एनटीपीसी बाढ़, गुरु गोविंद सिंह गुरुद्वारा, सिपारा स्थित इंडियन ऑयल टर्मिनल, महत्वपूर्ण होटलों, मॉल, हॉस्पिटल आदि की निगरानी और सुरक्षा की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

जिलाधिकारी को दिया गया इंटरनेट सेवा बंद करने की शक्ति

कोई भी व्यक्ति सांप्रदायिक सौहार्द को खराब करने के लिए सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा-वैसा न डाल दें, इसके लिए नजर रखने का निद्रेश पुलिस मुख्यालय ने दिया है. साथ ही किसी प्रकार की अफवाह होने पर जिलाधिकारी व एसपी को तुरंत प्रेस कांफ्रेंस कर अबिलंब खंडन करने का निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी को धारा 163 बीएनएसएस के तहत सोशल मीडिया पर रोक लगाने के लिए इंटरनेट सेवा को बंद करने की शक्ति प्रदान कर दी गयी है.

इसे भी पढ़ें:  पटना में 7 मई को रात 7 बजे से ब्लैकआउट, युद्ध जैसी स्थिति से निपटने की तैयारी, DM और SSP ने जारी किया निर्देश

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel