23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में पिंक बस का मासिक पास कैसे बनेगा? इन कॉलेजों में लगने वाला है कैंप, ऑनलाइन भी है ऑप्शन…

Pink Bus In Patna: पटना में महिलाओं को पिंक बस का पास बनवाना है तो अब कैंप में जाकर वो पास बनवा सकेंगी. पटना में सभी महिला कॉलेजों में कैंप लगाकर पास बनाये जाएंगे.

पटना में महिलाओं के लिए चलने वाली आठ पिंक बसों की सुविधा को और सुलभ बनाने की तैयारी चल रही है. इसके लिए बिहार राज्य सड़क परिवहन निगम (BSRTC) अब पिंक बस का मासिक पास बनाने के लिए विशेष कैंप लगवाने जा रहा है. राजधानी पटना के सभी महिला कॉलेजों में ये कैंप लगेंगे. बुधवार को पटना जू के पास कैंप लगाकर पिंक बस का पास बनाया गया.

पटना जू के पास लगाया गया कैंप

पिंक बस के लिए पटना में पास बनाने का काम जारी है. बुधवार को पटना जू के पास कैंप लगाया गया. दर्जनों महिलाओं ने आकर पास बनाने की जानकारी भी ली. छात्राएं, कामकाजी महिलाएं और अभिभावक आए और मासिक पास के बारे में जाना. पटना पुलिस की महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मियों और कॉलेज-कोचिंग की छात्राओं ने भी इसमें खास रुचि दिखायी.

ALSO READ: जिस जेपी गंगा पथ पर किया मर्डर! वहीं गोली मारकर पुलिस ने गिराया, पटना में एनकाउंटर की पूरी कहानी जानिए

ऑनलाइन पास बनवाने के लिए ये ऐप जरूरी…

पिंक बस का पास पटना वीमेंस कॉलेज, जेडी वीमेंस कॉलेज आदि जगहों को चिन्हित किया गया है. अन्य महिला कॉलेजों में भी ये पास बनेंगे. पिंक बस का मासिक पास ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बनेंगे. ऑनलाइन पास बनवाने के लिए ‘चलो मोबाइल एप’ की मदद लेनी होगी. इसके जरिए आवेदन करना होगा.

ऐसे बनेगा पास, ये कागजात होंगे जरूरी…

ऑनलाइन पास बनवाने के लिए ‘चलो मोबाइल एप’ में कामकाजी महिलाओं को आधार कार्ड और फोटो देना होगा. जबकि छात्राओं को आधार कार्ड और फोटो के साथ-साथ कॉलेज आइडी कार्ड को भी अपलोड करना होगा. ऑनलाइन पास एक ही दिन में जारी कर दिया जाएगा. जबकि ऑफलाइन पास हाथोंहाथ दे दिया जाएगा. जिसके लिए अतिरिक्त 20 रूपए का भुगतान करना होगा.

कितने रूपए में बनेगा मासिक पास?

पिंक बस का मासिक पास बनवाने के लिए 550 रुपए और छात्राओं को 450 रुपए का भुगतान करना होगा.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel