पटना में महिलाओं के लिए चलने वाली आठ पिंक बसों की सुविधा को और सुलभ बनाने की तैयारी चल रही है. इसके लिए बिहार राज्य सड़क परिवहन निगम (BSRTC) अब पिंक बस का मासिक पास बनाने के लिए विशेष कैंप लगवाने जा रहा है. राजधानी पटना के सभी महिला कॉलेजों में ये कैंप लगेंगे. बुधवार को पटना जू के पास कैंप लगाकर पिंक बस का पास बनाया गया.
पटना जू के पास लगाया गया कैंप
पिंक बस के लिए पटना में पास बनाने का काम जारी है. बुधवार को पटना जू के पास कैंप लगाया गया. दर्जनों महिलाओं ने आकर पास बनाने की जानकारी भी ली. छात्राएं, कामकाजी महिलाएं और अभिभावक आए और मासिक पास के बारे में जाना. पटना पुलिस की महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मियों और कॉलेज-कोचिंग की छात्राओं ने भी इसमें खास रुचि दिखायी.
ऑनलाइन पास बनवाने के लिए ये ऐप जरूरी…
पिंक बस का पास पटना वीमेंस कॉलेज, जेडी वीमेंस कॉलेज आदि जगहों को चिन्हित किया गया है. अन्य महिला कॉलेजों में भी ये पास बनेंगे. पिंक बस का मासिक पास ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बनेंगे. ऑनलाइन पास बनवाने के लिए ‘चलो मोबाइल एप’ की मदद लेनी होगी. इसके जरिए आवेदन करना होगा.
ऐसे बनेगा पास, ये कागजात होंगे जरूरी…
ऑनलाइन पास बनवाने के लिए ‘चलो मोबाइल एप’ में कामकाजी महिलाओं को आधार कार्ड और फोटो देना होगा. जबकि छात्राओं को आधार कार्ड और फोटो के साथ-साथ कॉलेज आइडी कार्ड को भी अपलोड करना होगा. ऑनलाइन पास एक ही दिन में जारी कर दिया जाएगा. जबकि ऑफलाइन पास हाथोंहाथ दे दिया जाएगा. जिसके लिए अतिरिक्त 20 रूपए का भुगतान करना होगा.
कितने रूपए में बनेगा मासिक पास?
पिंक बस का मासिक पास बनवाने के लिए 550 रुपए और छात्राओं को 450 रुपए का भुगतान करना होगा.