Patna: विश्व प्रसिद्ध बिहार योग विद्यालय विश्व योग पीठ, मुंगेर के परमाचार्य योगगुरु पद्मभूषण स्वामी निरंजनानंद जी बिहार के खिलाड़ियों के लिए उपयोगी योग के आसनों की एक योजना तैयार कर रहे हैं. इसकी जानकारी बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने दी. उन्होंने बताया कि मुंगेर में परमाचार्य स्वामी निरंजनानंद जी के साथ मुलाकात में उन्होंने बिहार के खिलाड़ियों के लिए ऐसी योजना तैयार करने के लिए स्वामी जी से विशेष अनुरोध किया था. जिसको स्वामी जी ने सहर्ष स्वीकार कर लिया है.
आसन की बन रही व्यापक योजना
स्वामी निरंजनानंद आसनों की एक व्यापक योजना तैयार कर रहे हैं जिनमें खिलाड़ियों के हित में इन बातों का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि कौन सा आसन किस खेल में मदद करेगा. कौन सा प्राणायाम खिलाड़ी को खेल से पहले और खेल के दौरान प्रतिस्पर्धा की चिंता से राहत दिलाने में मदद करेगा. शंकरण ने आगे बताया कि योग और खेलकूद को मिलाकर प्रदर्शन को बेहतर बनाने वाला पहला राज्य होगा बिहार और यह काम स्वामी जी के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित संस्थान बिहार स्कूल ऑफ योगा, मुंगेर द्वारा किया जाएगा. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण में 16 से 21 जून तक विशेष योग सप्ताह मनाया जाएगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
16 से 21 जून तक मनेगा विशेष योग सप्ताह
21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण में 16 से 21 जून तक स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से खिलाड़ियों के लिए विशेष योग सप्ताह मनाया जा रहा है. इस दौरान ही परमाचार्य स्वामी निरंजनानंद जी के द्वारा तैयार योजना के अनुसार बिहार के खिलाड़ियों को योग अभ्यास करने का अवसर मिलेगा. बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से इन योगासनों से संबंधित एक उच्चस्तरीय वीडियो बनाने की योजना है, जिसके लिंक को क्लिक कर देश भर के खिलाड़ी अपनी बेहतरी के लिए इसका लाभ उठा सकेंगे.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: आधुनिक होगा सोनपुर मेला, रोजगार- ग्रामीण क्षेत्रों में…मिलेगा बढ़ावा