21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna Police: 24 घंटे में बदमाशों ने 8 को मारी गोली, 5 की मौत, अब ऐक्शन में पुलिस महकमा, ASP बोले…

Patna Police: पटना में पिछले 24 घंटे में अपराधियों ने 5 लोगों की गोली मरकर हत्या कर दी है. जबकि 3 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद से पुलिस महकमा ऐक्शन मोड में हैं. अब बेल पर छूटे अपराधियों की पहचान कर उन पर भी अब विशेष निगरानी रखी जाएगी.

Patna Police: पिछले 24 घंटे में पटना में अपराधियों ने 5 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है. जबकि अस्पताल में भर्ती 3 लोगों की हालत गंभीर है. लगभग 20 किलो मीटर के दायरे में यह वारदात हुई है. इन घटनाओं को लेकर स्थानीय लोग पुलिस को घेर रहे हैं. गश्ती दल पर भी सवाल उठाये जा रहे हैं. पटना सिटी के ASP अतुलेश झा ने भी माना है कि पिछले कुछ दिनों में अपराध की घटनाएं बढ़ी है. उन्होंने बताया कि इसके बावजूद भी पुलिस लगातार रोको टोको अभियान, एस ड्राइव, विशेष रूप से छापेमारी अभियान, विशेष सर्च अभियान चलाया जाता है.

बेल पर छूटे अपराधियों पर रहेगी नजर

एएसपी ने यह भी बताया कि बेल पर छूटे अपराधियों की पहचान के बाद उन पर भी अब विशेष निगरानी रखी जाएगी. घटना में शामिल अपराधी जो खुद को सरेंडर करते हैं, या पुलिस उन्हें पकड़ कर जेल भेजती है, उन्हें भी रिमांड पर लेकर पुलिस मामले को साक्ष्य के आधार पर इतना पुख्ता बनाएगी कि उनकी जेल की अवधि लंबी हो सके.

जीपीएस के जरिए होगी पेट्रोलिंग और मॉनिटरिंग

उन्होंने आगे कहा कि पटना पुलिस अब जीपीएस के माध्यम से पेट्रोलिंग गाड़ियों की मॉनिटरिंग करेगी. जो भी गाड़ी पेट्रोलिंग के लिए थाना से निकलेगी, उन सभी गाड़ियों में जीपीएस लगी होगी. जिससे यह उच्चाधिकारियों को पता चल जाएगा कि उनके थाना क्षेत्र की कौन सी गाड़ियां, किस लोकेशन में गस्ती कर रही है.

पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अतुलेश झा के अनुसार, सभी गश्ती वाहनों की GPS के माध्यम से निगरानी की जाएगी. इससे पेट्रोलिंग को और ज्यादा प्रभावी बनाया जा सकेगा. इससे अपराधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी.

विभिन्न थाना इलाकों में 24 घंटे में हुई वारदात

घटना 1: परसा बाजार थाना क्षेत्र के सिमरा गांव में बदमाशों ने मोंटी कुमार (28) की उनके घर से मात्र 200 मीटर की दूरी पर पीट-पीटकर हत्या कर दी.

घटना 2: खाजेकलां थाना क्षेत्र में स्मैक बेचने से मना करने पर मोहम्मद नन्हे (40) को जांघ में गोली मार दी गई। वे वर्तमान में अस्पताल में भर्ती हैं।

घटना 3: अगमकुआं थाना क्षेत्र में धानकी मोड़ के पास ऑटो चालक शशि कुमार (28) की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

घटना 4: पंचरुखिया थाना क्षेत्र में एक बर्थडे पार्टी में प्रिया कुमारी (4) की गोली लगने से मौत हो गई.

घटना 5: चौक थाना, पटना सिटी के चौक थाना के कौवाकोल में अपराधियों ने ई-रिक्शा चालक मोहम्मद काजिम (30) को गोली मार दी. काजिम अभी पटना के अस्पताल में भर्ती हैं.

घटना 6: खाजेकलां थाना, पटना सिटी खाजेकलां थाना के टुल्ली घाट पर अपराधियों ने पानी व्यापारी मंटू राय (35) की गोली मारकर हत्या कर दी.

घटना 7: पटना के बेउर थाना क्षेत्र के तेज प्रताप नगर में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले कम्युनिटी हॉल संचालक संजय कुमार को गोलियों से भून डाला.

घटना 8: तेज प्रताप नगर की घटना से महज 3 किलोमीटर के दायरे में ही अपराधियों ने खुलेआम बीच सड़क पर टमटम पड़ाव इमारतें सरिया के सामने जमीन कारोबारी मोहम्मद अनवर (60) को गोली मार दी.

इसे भी पढ़ें: Patna News: ज्योति मल्होत्रा पर फुटा विपक्ष का गुस्सा, कांग्रेस ने की आतंकवादी से तुलना, तो आरजेडी ने…

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel