22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार चुनाव से पहले पटना के 150 कुख्यातों पर लगेगा CCA, जेल में बंद अपराधियों को एक साल तक नहीं मिलेगी जमानत

Patna News: पटना के 150 कुख्यातों पर अब सीसीए लगेगा. चुनाव की तैयारी में जुटी पटना पुलिस ने उन 70 अपराधियों की पहचान कर भी ली है जो इस 150 की सूची में हैं और उनपर सीसीए लगाया जाएगा. जेल में बंद अपराधियों को जमानत नहीं मिलेगी.

बिहार में इस साल ही विधानसभा चुनाव होना है. शांतिपूर्ण और अपराधमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने की तैयारी में पुलिस भी जुट चुकी है. पटना पुलिस अब कुख्यात अपराधियों पर सीसीए लगाने की तैयारी में है. पटना जिले के 150 कुख्यात अपराधियों पर सीसीए लगाया जाएगा. 70 अपराधियों की पहचान करके पुलिस ने उनका नाम सीसीए के लिए फाइनल कर लिया है.

जो जेल में हैं, उन्हें एक साल तक नहीं मिलेगा जमानत

जेल से बाहर निकलने वाले अपराधियों पर सीसीए लगाया जाएगा ताकि उन्हें जिला बदर किया जा सके. या फिर उन अपराधियों की थाने में हाजिरी लगवायी जाएगी. जेल में बंद वैसे अपराधी जिनपर सीसीए लगाया जाएगा वो एक साल तक जमानत नहीं ले सकेंगे. पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने पटना जिले के सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि वो अपने-अपने इलाके के अपराधियों की परेड कराएं. हर रविवार को उन्हें थाने बुलाकर परेड कराने का निर्देश पुलिस कप्तान ने दिया है.

भीड़-भाड़ वाले इलाके में चेक पोस्ट बनेंगे

शनिवार को पटना में आयोजित क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने यह निर्देश थानाध्यक्षों को दिए. मीटिंग में तय हुआ कि भीड़-भाड़ वाले इलाके में एक चेक पोस्ट बनाया जाएगा. सभी आइओ को प्रति महीने कम से कम छह केस का निबटारा करना है, यह टास्क एसएसपी ने थमाया है.

तीन थानेदारों को लगायी फटकार

एसएसपी ने सख्त निर्देश दिया कि केस निबटारा और क्राइम कंट्रोल में सुस्ती बर्दास्त नहीं होगी. एसएसपी ने इसे लेकर तीन थानाध्यक्षों को फटकार भी लगायी और उन्हें सुधरने की चेतावनी दी. पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि सभी को अपने-अपने क्षेत्र में सघन गश्ती करने का निर्देश दिया गया है.

पटना के नये एसएसपी बने हैं कार्तिकेय शर्मा

कार्तिकेय शर्मा को हाल में ही पटना का पुलिस कप्तान बनाया गया है. पटना एसएसपी बनने के बाद उनकी चुनौतियां बढ़ी हैं. विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी पटना पुलिस के सामने अपराध नियंत्रण बड़ी चुनौती है. हाल के दिनों में जिस तरह अपराध को लेकर विपक्ष हमलावर है, उससे पुलिस का टास्क और बढ़ जाता है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel