पटना में कारोबारी गोपाल खेमका को गोली मारने वाले शूटर को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शूटर उमेश यादव ने कई जानकारी पुलिस को दी. गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस ने देर रात तक ताबड़तोड़ छापेमारी की है. कई लोगों को पुलिस ने उठाया है. अब कुख्यात विजय सहनी की तलाश पुलिस को है. बताया जा रहा है कि बिजनसमैन गोपाल खेमका हत्याकांड के पीछे विजय सहनी भी शामिल है. उसने ही शूटर उमेश यादव से यह हत्या करवायी है.
शूटर उमेश यादव की निशानदेही पर छापेमारी
शूटर उमेश यादव धराया तो उसकी निशानदेही पर पटना के बुद्धमार्ग स्थित उदयगिरि अपार्टमेंट के एक फ्लैट में पुलिस छापेमारी के लिए पहुंची. यहां से तीन लोगों को पुलिस उठाकर थाने लेकर गयी. 10 लाख रुपए की सुपारी देकर गोपाल खेमका की हत्या कराने की बात सामने आ रही है. जेल में बंद कुख्यात अजय वर्मा से भी पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. वहीं अब विजय सहनी का नाम भी इस हत्याकांड में उछला है.
मास्टरमाइंड विजय सहनी फरार
विजय सहनी अभी फरार है. फिलहाल जो बात सामने आयी है उसके अनुसार, गोपाल खेमका का मर्डर शूटर उमेश यादव से विजय सहनी ने ही कराया है, इसकी चर्चा है. हालांकि पुलिस इस हत्याकांड से जुड़ी हर एक बात का खुलासा करेगी. जानकारी मिली है कि शूटर उमेश यादव की निशानदेही पर विजय सहनी को पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है.
कौन है कुख्यात विजय सहनी
कुख्यात विजय सहनी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाने में वर्ष 2021 में हुए ऑटो चालक हत्याकांड का भी आरोपी रहा है.हाजीपुर में भी इसपर केस दर्ज किए गए हैं. हालांकि पुलिस इसकी जांच कर रही है कि गोपाल खेमका की हत्या करने के लिए विजय सहनी को सुपारी किसने दी थी. बिहार के डीजीपी ने सोमवार को कहा कि पुलिस इस हत्याकांड के खुलासे के बेहद करीब पहुंच चुकी है.