24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna: बंद कमरे में बर्थडे के नाम पर छलकाया जा रहा था जाम, पिस्टल लहराते 15 युवक रंगे हाथ गिरफ्तार

Patna: पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित होटल SM इन में बर्थडे पार्टी की आड़ में शराब और हथियारों का खेल चल रहा था. गुप्त सूचना पर छापेमारी में पुलिस ने 15 युवकों को हिरासत में लिया, जिनमें चार नाबालिग शामिल हैं. एक देसी पिस्टल भी बरामद हुई.

Patna: पटना में जक्कनपुर थाना क्षेत्र के SM इन होटल में देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस ने अचानक बर्थडे पार्टी के नाम पर चल रही संदिग्ध गतिविधियों के बीच छापेमारी कर दी। होटल के कमरे में हथियार, शराब और नाबालिगों की मौजूदगी के बीच जश्न चल रहा था. पुलिस ने मौके से 15 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें 4 नाबालिग भी शामिल हैं.

देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद

पुलिस को मौके से एक देसी पिस्टल, दो मैगजीन और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. शुरुआती पूछताछ में खुलासा हुआ है कि हथियार पटना सिटी के रहने वाले पंकज वर्मा नामक व्यक्ति से लगभग 35 हजार रुपये में खरीदा गया था. पुलिस इस संबंध में पंकज वर्मा की भूमिका की भी जांच कर रही है.

शराब की बोतलें और हथियार लहराते मिले युवक

गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने होटल पर छापा मारा. सूचना के मुताबिक, होटल के कमरों में युवक हाथों में शराब की बोतल और देसी पिस्टल लहराते हुए बर्थडे पार्टी मना रहे थे. युवकों की गतिविधियां इतनी बेखौफ थीं कि होटल के स्टाफ ने भी उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की. बताया जा रहा है कि होटल का रिसेप्शन और गेट पर मौजूद कर्मी पार्टी में आने-जाने वालों पर नजर रखे हुए थे, ताकि किसी बाहरी की जानकारी अंदर तक न पहुंचे.

होटल स्टाफ की भूमिका पर भी सवाल

होटल के संचालन में जिस तरह की लापरवाही सामने आई है, उससे यह सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या होटल प्रबंधन ऐसी गैरकानूनी गतिविधियों को जानबूझकर नजरअंदाज कर रहा था. पुलिस होटल मैनेजर और स्टाफ से भी पूछताछ कर रही है. CCTV फुटेज की जांच जारी है.

Also Read: पटना-मोकामा फोरलेन हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई

सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई

जक्कनपुर थानाध्यक्ष ऋतुराज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की जा रही है. जिन पर आरोप साबित होंगे, उनके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी. वहीं नाबालिगों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. हथियार की खरीद और होटल की भूमिका को लेकर भी जांच की जा रही है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel