22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना, पहले दोस्त को बाइक से उतारा फिर शरीर में उतार दी 10 गोली

patna News: पटना में एक प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से छलनी करके मार दिया गया. आधा दर्जन बदमाशों ने युवक के शरीर में दस गोली उतार दी. पुलिस अब लाइनर और हत्यारों की तलाश कर रही है. हत्या की वजह आपसी रंजिश बतायी जा रही है.

पटना में एक प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूनकर मार डाला गया. घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नगर स्थित जहानाबाद-एकंगरसराय रोड की है. जहां शनिवार की दोपहर को आधा दर्जन बदमाश स्कॉर्पियो पर सवार होकर आए और बेहद करीब से युवक के शरीर में दस गोलियां उतार दी. युवक को छलनी करके बदमाश फरार हो गए. मृतक की पहचान पूरनचक निवासी मुकेश कुमार उर्फ छोटन के रूप में हुई है.

दोस्त के साथ खाना खाने निकला

मृतक के पिता जगदीश प्रसाद रेडिमेड कपड़े के कारोबारी हैं. मृतक मुकेश कुछ महीने से प्रॉपर्टी डीलर का काम कर रहा था. वह घटना के दिन महराजचक निवासी अपने एक कारोबारी मित्र के साथ बाइक से निकला था. खाना खाने के लिए दोनों जहानाबाद रोड के पुराने बिजली ऑफिस के पास स्थित एक होटल में गए थे. लेकिन होटल में काफी भीड़ होने के कारण बिना खाना खाए ही लौटने लगे.

ALSO READ: जीतनराम मांझी ने बिहार की 25 सीटों पर खुलकर ठोका दावा, पीएम मोदी के दौरे से पहले प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू

घात लगाकर बैठे थे बदमाश, दोस्त को बाइक से उतारा और मुकेश की कर दी हत्या

होटल से लौट रहा मुकेश और उसका साथी अभी बाइक पर बैठे ही थे कि घात लगाए बदमाश वहां पहुंच गए. उसने मुकेश के दोस्त को बाइक से उतार दिया और मुकेश को गोलियों से छलनी कर दिया. मृतक के शरीर में 7.65 एमएम की 10 गोली मारी गयी. इसके बाद अपराधी पैदल भागे और आगे कुछ ही दूर पर लगी स्कॉर्पियो में सवार होकर दमड़ीचक होते हुए जहानाबाद की ओर भाग गए.

मुकेश की हत्या किसने करवायी? लाइनर को ढूंढ रही पुलिस

सूत्रों की मानें तो मुकेश की हत्या की साजिश रचने वाले अपराधियों ने उसके ही एक दोस्त के जरिए मुकेश को होटल में बुलाया था. पुलिस अब तलाश कर रही है कि हत्या में लाइनर की भूमिका किसने निभायी है. FSL की टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जमा किए.

हत्या मामले में जेल जा चुका था मुकेश

बताया जाता है कि करीब चार से पांच साल पहले छोटकी मसौढ़ी में एक बर्थ डे पार्टी में मुकेश और एक अपराधी गैंग के बीच मारपीट और फायरिंग हुई थी. अपराधियों के गैंग के एक सदस्य को गोली लगी थी और उसकी मौत हो गयी थी. हत्या मामले में मुकेश जेल भी गया था. आशंका है कि उसी गैंग ने बदले की कार्रवाई से मुकेश की हत्या की होगी. हालांकि एसडीपीओ नभ वैभव ने बताया कि हर बिंदू पर जांच हो रही है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel