बिहार और झारखंड के बीच रेल कनेक्टिविटी और मजबूत होगी. कोडरमा-बरकाकाना रेललाइन के दोहरीकरण को मंजूरी दे दी गयी है. कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया. वहीं 133 किलोमीटर के इस रेललाइन के दोहरीकरण से अब पटना और रांची के बीच का सफर आसान बनेगा. पटना-रांची के बीच यह सबसे छोटा रेलमार्ग है. जिससे सफर करने में समय की बचत होगी.
पटना-रांची के बीच का है सबसे छोटा रेलमार्ग
कोडरमा-बरकाकाना रेललाइन पटना-रांची के बीच सबसे छोटा रेलमार्ग है. 3,063 करोड़ रुपए की लागत से इसका दोहरीकरण होना है. डबल ट्रैक होने से ट्रेनों की रफ्तार इस लाइन पर बढ़ जाएगी. जिससे पटना से रांची आने-जाने में कम समय लगेगा. कोयला समेत अन्य माल लदान में भी बढ़ोतरी होगी.
ALSO READ: Video: पटना अटल पथ हादसे का LIVE वीडियो, बेलगाम कार ने पुलिसकर्मियों को उड़ाया
लाखों लोगों को होगा फायदा
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि पटना-कोडरमा-बरकाकाना-रांची रेललाइन ही पटना और रांची के बीच का सबसे छोटा रेलमार्ग है. झारखंड के चार जिलों कोडरमा, चतरा, हजारीबाग और रामगढ़ से होकर यह गुजरती है. लगभग 938 गांवों और 15 लाख लोगों को इसका सीधा फायदा मिलेगा.
120 की स्पीड से दौड़ेगी ट्रेनें
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इस परियोजना में 17 बड़े पुल बनेंगे. जबकि 180 छोटे पुल, 42 रोड ओवरब्रिज (ROB) और 13 रोड अंडरब्रिज (RUB) बनाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि जब यह डबल लाइन हो जाएगा तो हर साल 30.4 मिलियन टन अधिक सामान भी इस रूट होकर ढोया जा सकेगा. 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन इस रूट से दौड़ेगी.