23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना : 10वीं में रितिका यादव और 12वीं में चैतन्य उत्कर्ष बने टॉपर

10वीं में कार्मेल हाइस्कूल की छात्रा रितिका यादव ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पटना में टॉप किया है.

संवाददाता, पटना

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीइ) की ओर से जारी किये गये 10वीं और 12वीं के बोर्ड रिजल्ट में शहर के कार्मेल हाइस्कूल और संत जोसेफ कॉन्वेंट हाइस्कूल की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है. 10वीं में कार्मेल हाइस्कूल की छात्रा रितिका यादव ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पटना में टॉप किया है. वहीं 12वीं में डॉन बॉस्को एकेडमी के छात्र चैतन्य उत्कर्ष ने 99.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शहर में टॉप किया है. 10वीं में राज्य के कुल 41 स्कूलों से 6,191 विद्यार्थी व 12वीं में 20 स्कूलों से 902 विद्यार्थी शामिल हुए थे. वहीं शहर से 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 3913 और 12वीं में 798 विद्यार्थी शामिल हुए थे. शहर के स्कूलों में 10वीं के 99.69 प्रतिशत सफल हुए हैं. वहीं 12वीं में 99.22 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं. शहर में 10वीं में 99.67 प्रतिशत छात्राएं और 98.65 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं.

वकालत में कैरियर बनाने का है सपना

मैंने परीक्षा की तैयारी के लिए रुटीन बनाया था और उसी के अनुसार तैयारी करता था. प्रतिदिन छह से सात घंटे तक पढ़ाई करता था. परीक्षा से तीन महीने पहले मैंने 8 से 10 घंटे प्रतिदिन पढ़ाई करता था. स्कूल के नोट्स के काफी मदद मिली. इसके साथ ही सेल्फ स्टडी में भी स्कूल में पढ़ाई गयी टॉपिक को रिवाइज करता था. मैंने फिलहाल क्लैट की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 145 प्राप्त किया है. मैं वकालत के क्षेत्र में ही अपना करियर बनाना चाहता हूं.

– चैतन्य उत्कर्ष, 99.5 प्रतिशत, डॉन बॉस्को एकेडमी

आइआइटी जेइइ में बेहतर स्कोर करना है प्राप्त

मैंने पढ़ाई को हमेशा डेली रुटीन का एक पार्ट समझ कर परीक्षा की तैयारी की. स्कूल में जो टीचर्स पढ़ाते थे, उसे नोट करती थी. शिक्षकों के नोट्स से परीक्षा की तैयारी बेहतर ढंग से कर पायी. इसके साथ ही प्रतिदिन छह से सात घंटे खुद से पढ़ाई करती थी. मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देना चाहती हूं. मैं आगे साइंस स्ट्रीम में पढ़ाई कर आइआइटी जेइइ में बेहतर स्कोर प्राप्त करना चाहती हूं.

– रितिका यादव, 99.4 प्रतिशत, कार्मेल हाइस्कूल

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel