23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में अब 11 सड़कों का होगा कायाकल्प, पथ निर्माण विभाग को मिली ये खास जिम्मेदारी

Patna: पटना में मानसून से पहले खुदी हुई सड़कों को ठीक करने की प्रक्रिया तेज हो गई है. बुडको ने 11 प्रमुख सड़कों पर नाले और सीवरेज का काम पूरा कर लिया है, जिन्हें जल्द पथ निर्माण विभाग को सौंपा जाएगा ताकि मरम्मत कार्य तुरंत शुरू हो सके.

Patna: पटना शहर में जून से शुरू होने वाली मानसूनी बारिश से पहले अधूरी पड़ी सड़कों को लेकर बुडको ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. नमामि गंगे योजना और नाला निर्माण के तहत खुदी हुई कुल 11 सड़कों का काम अब लगभग पूरा हो चुका है. अगले एक-दो दिनों में इन सड़कों को पथ निर्माण विभाग को सौंप दिया जाएगा, ताकि बारिश से पहले सड़क मरम्मत का काम शुरू हो सके.

बोरिंग रोड से कुर्जी बालूपर तक काम लगभग पूरा

बुडको के अभियंताओं के मुताबिक कुर्जी बालूपर की सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, और इसे विभाग को सौंपने की तैयारी है. वहीं बोरिंग रोड की संतुष्टि गली और सहदेव महतो पथ पर भी काम अंतिम चरण में है. एक हफ्ते के भीतर मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा.

राजीवनगर से पोलसन तक नाले का निर्माण अंतिम चरण में

राजीवनगर से पोलसन तक एक बड़ा नाला बनाया जा रहा है, जिससे बारिश के पानी की निकासी आसान होगी. बुडको ने नमामि गंगे योजना और नाले को जोड़ने वाले कार्यों को तेज गति देने का निर्देश दिया है. इस रूट की सड़कें भी मरम्मत के लिए पथ निर्माण विभाग को सौंपी जाएंगी.

Also Read: बिहार के इस जिले में DM ने की बड़ी कार्रवाई, 60 राजस्व कर्मचारी को इस वजह से किया सस्पेंड

नेहरूपथ कटिंग पर रोक, मानसून बाद ही होगा निर्माण कार्य

राजवंशीनगर से हनुमान मंदिर तक सड़क निर्माण तो पूरा हो चुका है, लेकिन नेहरूपथ को काटने की योजना फिलहाल टाल दी गई है. बारिश के मौसम में जलजमाव और ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. मानसून खत्म होने के बाद इसे दोबारा शुरू किया जाएगा.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel