28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna : पटना साहिब की लड़ाई हवाई नेता और बेटे के बीच : अंशुल

पटना साहिब सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी डाॅ अंशुल अभिजित कुशवाहा ने कहा कि यहां की लड़ाई हवाई नेता और पटना साहिब के बेटे के बीच है. उन्होंने कहा कि पटना साहिब की जनता पर जब संकट आया, रविशंकर प्रसाद यहां से गायब रहे़

संवाददाता, पटना: पटना साहिब सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी डाॅ अंशुल अभिजित कुशवाहा ने कहा कि यहां की लड़ाई हवाई नेता और पटना साहिब के बेटे के बीच है. उन्होंने कहा कि पटना साहिब की जनता पर जब संकट आया, यहां के सांसद रविशंकर प्रसाद यहां से गायब रहे, चाहे वह बाढ़ का समय हो अथवा कोविड जैसी महामारी का. उन्होंने कहा कि रविशंकर प्रसाद के पास दिल्ली के भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का समय था, लेकिन पटना साहिब की जनता उनके लिए कभी महत्वपूर्ण नहीं रही. कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अशुल ने वार्ड संख्या 66 में सघन जनसंपर्क किया और इसके बाद छोटी पटन देवी के दर्शन किये़ सुबह कदमकुआं में रेहड़ी और फुटकर दुकानदारों से मुलाकात की, जिनकी दुकानों को प्रधानमंत्री के 12 मई के रोड शो को देखते हुए हटा दिया गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा गरीबों की दुश्मन है. प्रधानमंत्री जी इन छोटे दुकानदारों को हटाकर क्या संदेश देना चाहते हैं. उन्होंने पटना टोल प्लाजा के निकट एक ढाबे में रुककर चाय-नाश्ता किया. वहां राजद कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद फतुहा के कोटिया क्षेत्र में उन्होंने कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया. बख्तियारपुर जगदम्बा स्थान, करोटा और मोहम्मदपुर में जनसंपर्क किया. उन्होंने अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर और नून का चौराहा स्थित रविदास मंदिर के दर्शन किये़ सरस्वती वाटिका लोदी कटरा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की़

14 मई को करेंगे नामांकन

13 मई को राजद उम्मीदवार मीसा भारती पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र लिए नामांकन करेंगी, जबकि पटना साहिब लोकसभा के लिए कांग्रेस उम्मीदवार डाॅ अंशुल अविजित कुशवाहा 14 मई को अपना नामांकन करेंगे.मालूम हो कि 14 मई को अंतिम दिन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel