22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : पटना साहिब महोत्सव 14 व 15 अप्रैल को, जुटेंगे कई मशहूर कलाकार

पटना साहिब महोत्सव 14 व 15 अप्रैल को राजकीय हाइस्कूल, मंगल तालाब में होगा. इसको लेकर डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने आठ कोषांग बनाये हैं.

संवाददाता,पटना : पटना सिटी में 14 व 15 अप्रैल को पटना साहिब महोत्सव राजकीय उच्च विद्यालय मंगल तालाब में होगा. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने महोत्सव की तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा की. उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए आठ कोषांग का गठन किया. डीडीसी समीर सौरभ को वरीय नोडल पदाधिकारी, एडीएम सामान्य खगेश चंद्र झा नोडल पदाधिकारी बनाये गये हैं. इसके अतिरिक्त जिला नजारत उप समाहर्ता व पटना सिटी के एसडीओ सहायक नोडल पदाधिकारी रहेंगे. डीएम ने कहा कि दो दिवसीय पटना साहिब महोत्सव का आयोजन पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में होगा.

ख्याति प्राप्त कलाकारों का होगा भव्य प्रदर्शन

महोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा, जिनमें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा भव्य कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जाएगा. स्थानीय कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी. सांस्कृतिक विरासत परंपरा एवं रीति-रिवाज पर आधारित लोक नृत्य व लोक गायन को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा.

महोत्सव के लिए आठ कोषांग बनाये गये

पटना साहिब महोत्सव के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए आठ कोषांग बनाये गये. इनमें कलाकार चयन समिति, मंच समन्वयक, विधि व्यवस्था, मोमेंटो व आमंत्रण कार्ड वितरण, साफ-सफाई, नयाचार, बिजली व्यवस्था व प्रचार-प्रसार कोषांग शामिल हैं. सभी कोषांग के लिए 35 अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. डीएम ने सभी संबद्ध पदाधिकारियों को बेस्ट इवेंट मैनेजमेंट के लिए सजग व सक्रिय रहने का निर्देश दिया है. कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहेंगे. चिकित्सकों, अग्निशमन पदाधिकारी प्रतिनियुक्त रहेंगे. डीएम ने सभी कोषांगों के साथ संबद्ध पदाधिकारियों को सभी अपेक्षित कार्यों को ससमय व गुणवत्तापूर्ण ढंग से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने पदाधिकारियों को आवश्यक समन्वय कायम रखते हुए प्रदत्त दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करने को कहा है. महोत्सव के अवसर पर उत्तम भीड़ प्रबंधन, सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था व ट्रैफिक प्रबंधन सुनिश्चित किया जाएगा. विधि-व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. उन्होंने लोगों से पटना साहिब महोत्सव में भाग लेने का आह्वान किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel