28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘झटका लगा..पायलट विमान फिर से ले उड़ा…’ पटना के यात्री ने बतायी फ्लाइट से गिद्ध के टकराने की कहानी

Bihar News: पटना से रांची जा रहे इंडिगो की फ्लाइट हादसे का शिकार होने से बच गयी. विमान से गिद्ध टकराया और लैंडिंग के बदले विमान को आसमान में लेकर पायलट वापस चला गया. पूरी घटना के बारे में यात्री ने बताया.

पटना से रांची जा रहा एक विमान बड़े हादसे का शिकार होते-होते बचा. 180 यात्री बाल-बाल बच गए. उड़ान के दौरान आसमान में विमान से गिद्ध टकरा जाने के बाद उसका हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. लेकिन बड़ी अनहोनी बच गयी. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय यह हादसा हुआ. विमान को करीब 35 मिनट तक हवा में ही घूमाना पड़ा उसके बाद लैंडिंग हो सकी.

यात्री ने बतायी पूरी कहानी…

उसी विमान में सफर करने वाले अराधित कौशिक बताते हैं कि पटना से रांची के लिए इंडिगो की फ्लाइट अपने निर्धारित समय से करीब एक घंटे लेट उड़ी. विमान में 180 यात्री, चार क्रू मेंबर और दो पायलट थे. जब दोपहर 12.50 के करीब विमान रांची के एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था तभी यात्रियों को जोरदार झटका लगा. इसके बाद पायलट ने विमान की लैंडिंग कराने के बदले दोबारा विमान को हवा में लेकर चला गया.

5 चक्कर काटने के बाद उतरा विमान

करीब 35 मिनट तक विमान हवा में घूमता रहा. पांच चक्कर लगाने के बाद दोपहर 1.25 में विमान की सुरक्षित लैंडिंग करायी गयी. बता दें कि गिद्ध से टकराने के बाद फ्लाइट के नोज सेक्शन में छेद बन गया. यात्रियों ने इसकी तस्वीर भी ली. एयरपोर्ट के निदेशक ने कहा कि गिद्ध टकराने से हरदसा हुआ है. एयरपोर्ट से करीब 16 किलोमीटर पहले की ये घटना है. सभी यात्री सुरक्षित हैं.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel