23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में वाहन मालिकों पर हो रहे केस दर्ज, चालान से बचने ये गलती पड़ रही भारी…

Patna Traffic Challan: पटना में चालान से बचने के लिए लोग अलग-अलग तरकीब निकाल रहे हैं. लेकिन ये तरकीब उन्हें और महंगी पड़ रही है. चार वाहन मालिकों के ऊपर केस दर्ज किया गया है. वाहन के नंबर प्लेट में छेड़छाड़ पकड़ी गयी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की.

बिहार के कई शहरों में ऑटोमेटिक चालान कट रहे हैं. सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरे से वाहनों पर नजर रखी जा रही है. ऐसे में चालान भी अब ऑनलाइन कट रहे हैं. चालान से बचने के लिए लोग कई बार गलत तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे लोगों पर पटना में ताबड़तोड़ एक्शन हो रहा है. केवल चालान ही नहीं बल्कि अब ऐसे वाहन चालाकों पर केस भी दर्ज किया जा रहा है. पटना में चार वाहन चालकों पर हाल में कार्रवाई हुई है. अलग-अलग थानों में इन वाहन चालकों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

चालान से बचने ये तरकीब निकाल रहे लोग…

दरअसल, पटना में चालान से बचने के लिए गाड़ी नंबर से छेड़छाड़ कई वाहन चालक करते हैं. गांधी मैदान थाने के अलग-अलग इलाकों में चालान से बचने के लिए वाहन चालक अपनी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर का एक अंक छिपा देते हैं. ऐसे चार मामले सामने आए तो चारो वाहन मालिकों पर केस दर्ज कर लिया गया.

ALSO READ: विवेका पहलवान और अनंत सिंह गुट में गैंगवार का वो दौर, गिरती थी लाशें, गोलियों से दहलता था टाल इलाका

नंबर प्लेट से छेड़छाड़, महिला पर केस दर्ज

इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की सर्विलांस टीम ने भट्टाचार्य मोड़ पर इस तरह के एक वाहन को देखा जिसके नंबर प्लेट से छेड़छाड़ की गयी थी. सीडीए बिल्डिंग बेनी बाबू बगीचा के बासुदेव सिटी निवासी एक महिला के नाम पर यह गाड़ी थी. जिसके खिलाफ गांधी मैदान थाने में केस दर्ज हुआ.

गोलघर तिराहे के पास भी वाहन धराए, केस दर्ज

सभ्यता द्वार के पास दूसरा वाहन धराया. इस गाड़ी में नंबर प्लेट का एक अंक छिपा हुआ था. कुम्हरार निवासी एक शख्स की यह गाड़ी थी. जबकि तीसरा वाहन गोलघर तिराहे के पास सर्विलांस टीम के द्वारा पकड़ में आया. यह वाहन गोरिया टोली के रहने वाले व्यक्ति की थी. तीनों पर केस दर्ज किया गया. दीघा घाट आइटीआई हॉस्टल के पास रहने वाले एक व्यक्ति ने भी नंबर प्लेट के एक अंक को ढ़क दिया था. उसकी गाड़ी भी गोलघर तिराहे के पास पकड़ाई और वाहन मालिक के खिलाफ केस दर्ज हुआ.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel