23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna Traffic Police: बिहार में कार के सनरूफ रखें बंद, बाहर निकाला सिर तो कट जाएगा चालान

Patna Traffic Police: सीसीटीवी कैमरों के जरिये भी पुलिस ऐसी गाड़ियों पर नजर रख रही है. यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया पर सनरूफ वाली गाड़ी के साथ एक उदाहरण भी दिया है कि किस तरह ऐसा करने पर हादसे हो सकते हैं.

Patna Traffic Police: पटना. कार के सनरूफ से सिर बाहर निकालकर मस्ती करना अब भारी पड़ सकता है. ऐसा करने पर संबंधित कार के मालिक को पटना यातायात पुलिस समन भेजेगी. एमवी एक्ट की धारा-177 और 184 के तहत समन की कार्रवाई होगी. इसके अलावा जुर्माना भी हो सकता है. सीसीटीवी कैमरों के जरिये भी पुलिस ऐसी गाड़ियों पर नजर रख रही है. यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया पर सनरूफ वाली गाड़ी के साथ एक उदाहरण भी दिया है कि किस तरह ऐसा करने पर हादसे हो सकते हैं.

सनरूफ से सिर बाहर निकालना खतरनाक

सनरूफ से एक ढाई किलो के पुतले को बाहर निकालकर यह दिखाया गया है कि एकाएक ब्रेक लगने पर कैसे लोग बाहर गिर सकते हैं. आमतौर से ये भी देखा जाता है कि बच्चों को लोग सनरूफ से सिर बाहर निकालने की अनुमति देते हैं. ऐसे में अगर आपात स्थिति आई और एकाएक ब्रेक लगाना पड़ा तो हादसा हो सकता है. खाली सड़कों जैसे जेपी गंगा पथ और अटल पथ पर अक्सर युवक कारों के सनरूफ से सिर बाहर निकालकर घूमते दिखते हैं.

खाली सड़कों पर सिर सनरूफ के बाहर कर घूमते हैं लोग

सनरूफ से सिर बाहर निकाले लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर अपलोड की जाती है. सनरूफ के बाहर सिर निकालकर युवक कई बार स्टंट करते भी दिखते हैं. एएसपी ट्रैफिक, आलोक कुमार ने कहा कि सनरूफ से बाहर सिर निकालकर किसी तरह का जानलेवा या खतरनाक स्टंट करने पर समन की कार्रवाई की जाएगी. यातायात के सभी पुलिसकर्मियों को ऐसा करनेवाले गाड़ी चालकों के ऊपर नजर रखने को कहा गया है.

Also Read: बिहार में टीचरों को अब छुट्टी के लिए देना होगा ऑनलाइन आवेदन, ले सकती हैं दो साल तक का लंबा अवकाश

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel