27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में ट्रैफिक SP ने एक झटके में 19 महिला समेत 24 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, मामला जानकर रह जाएंगे हैरान

Patna: पटना में ट्रैफिक पुलिस पर बड़ी कार्रवाई हुई है. एयरपोर्ट और सचिवालय जैसी अहम जगहों पर तैनात 24 पुलिसकर्मियों को एकसाथ सस्पेंड कर दिया गया. ड्यूटी टाइम की अनदेखी और बार-बार चेतावनी के बावजूद लापरवाही इस कार्रवाई की सबसे बड़ी वजह बनी.

Patna Traffic Police: पटना एयरपोर्ट और सचिवालय जैसे हाई-सेंसिटिव इलाकों में तैनात 24 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में लेटलतीफी के चलते निलंबित कर दिया गया है. इन सभी पर आरोप है कि वे सुबह की शिफ्ट में बार-बार देरी से पहुंच रहे थे, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही थी. निलंबित कर्मियों में 19 महिला और 5 पुरुष शामिल हैं.

हाजिरी में देरी बनी कार्रवाई की वजह

ट्रैफिक एसपी को शिकायत मिली थी कि कुछ पुलिसकर्मी हाजिरी लगाने में भी लापरवाही कर रहे हैं. जब जांच कराई गई तो पुष्टि हुई कि कई जवान तय समय पर अपनी ड्यूटी लोकेशन पर नहीं पहुंचते थे. इसके बाद एसपी ने तत्काल सख्त एक्शन लेते हुए सभी 24 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने का आदेश दिया.

पहले दी गई थी चेतावनी, फिर भी नहीं सुधरे जवान

शहर में स्कूल खुलने के समय सुबह 6 बजे से ट्रैफिक का दबाव ज्यादा होता है. ऐसे में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी सुबह 6 बजे से 2 बजे तक की पहली शिफ्ट में लगाई जाती है. अधिकारियों के अनुसार, जवानों को पहले ही कई बार समय पर ड्यूटी पर पहुंचने की चेतावनी दी गई थी. बावजूद इसके जब नियम तोड़े गए, तो विभाग ने सख्ती बरती.

ड्यूटी से पहले और बाद में हाजिरी अनिवार्य

नए नियम के तहत ट्रैफिक जवानों को ड्यूटी पर पहुंचने से पहले अपने नजदीकी आउट पोस्ट या ट्रैफिक थाना में हाजिरी लगानी होती है. ड्यूटी खत्म होने के बाद भी यही प्रक्रिया दोहराई जाती है. अधिकारियों का मानना है कि इससे अनुशासन बढ़ेगा और ड्यूटी में नियमितता आएगी.

Also Read: यह है बिहार का सबसे पुराना पेड़, 500 साल के बाद मिला हेरिटेज ट्री का दर्जा

कुछ पुलिसकर्मी बोले थकावट से होती है देरी

हालांकि, कुछ पुलिसकर्मियों ने इस प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि लगातार ड्यूटी के बाद हाजिरी लगाने का नियम मानसिक और शारीरिक रूप से थकाने वाला है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि अनुशासन के बिना व्यवस्था नहीं चल सकती.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel