22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैथिली ठाकुर और पंकज त्रिपाठी के गीतों और कहानी पर आज झूमेगा पटना

खेलो इंडिया यूथ गेम्स का इंतजार खत्म हो गया है. रविवार को इसका रंगारंग उद्घाटन होगा. इस मौके पर बिहार के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. लोकगायिका मैथिली ठाकुर के गीतों, लोकगीतों और बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी की विकसित बिहार की कहानी पर पटना झूमेगा.

खेल संवाददाता, पटना : खेलो इंडिया यूथ गेम्स का इंतजार खत्म हो गया है. रविवार को इसका रंगारंग उद्घाटन होगा. इस मौके पर बिहार के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. लोकगायिका मैथिली ठाकुर के गीतों, लोकगीतों और बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी की विकसित बिहार की कहानी पर पटना झूमेगा. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम देश-दुनिया के लोगों के लिए यादगार रहेगा. दूसरे राज्यों के लोगों में बिहार की छवि बदल जायेगी.

पटना की धरती पर दिखेगी बिहार की विरासत

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने बताया कि उद्घाटन के मौके पर बिहार की विरासत को गीत और डांस के माध्यम से दिखाया जायेगा. अभिनेता पंकज त्रिपाठी नैरेट करेंगे और उसी आधार पर विकसित बिहार की प्रस्तुति की जायेगी. गीत और डांस के माध्यम से कलाकार बिहार सरकार की लोकप्रिय योजनाओं, युद्ध कला और खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शामिल खेलों की प्रस्तुति देंगे. हर घर नल जल, साइकिल योजना सहित योजनाओं को कलाकार प्रदर्शित करेंगे़ इसमें दिखाया जायेगा कि इन योजनाओं से कैसे लोगों को लाभ मिल रहा है. कलिंगा युद्ध सहित कई पारंपरिक युद्ध को भी दिखाया जायेगा. गीत और नृत्य के कार्यक्रम में पटना के सात सरकारी स्कूलों के 600 छात्र और छात्राएं अपनी प्रस्तुति देंगे. रघुनाथ बालिका हाइस्कूल, रविंद्र बालिका उच्च विद्यालय, आर्य कन्या उच्च विद्यालय, राजकीय बालक सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजेंद्रनगर, राजकीयकृत उच्च विद्यालय चिरैयाटांड़, राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय और बापू स्मारक हाइस्कूल के छात्र-छात्राएं अपनी कला की चमक बिखेरेंगे. इनका नेतृत्व 19 स्पेशल कोरियोग्राफर और 50 अन्य कोरियोग्राफर करेंगे.

ओलिंपिक डॉट कॉम पर होगा स्ट्रीम लाइव

खेलो इंडिया यूथ गेम्स का स्ट्रीम लाइव ओलिंपिक डॉट कॉम पर होगा. इसके लिए ””इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी”” की मीडिया टीम कवरेज करने बिहार आ रही है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद्रण शंकरण ने बताया कि यह बिहार के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है. कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक संचालन और आयोजन करने के सकारात्मक परिणाम दिख रहे हैं. बिहार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान और सुदृढ़ कर रहा है. इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी की टीम का बिहार में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स के कवरेज के लिए आना इस बात की पुष्टि कर रहा है. उनके कवरेज का बिहार में खेल व्यवस्था और खेल के क्षेत्र में हुए विकास को अंतराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में बहुत मह्त्वपूर्ण योगदान रहेगा.

एसएसपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स की सुरक्षा कड़ी रहेगी. शनिवार को दिनभर पुलिस-प्रशासन की टीम सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दौड़-भाग करती रही. पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और उसके आसपास के इलाके का जायजा लिया़ इसके अलावा ट्रैफिक एसपी ने भी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के आसपास की सड़कों का निरीक्षण किया. इसके अलावा एटीएस के जवानों ने भी पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के कोने-कोने का निरीक्षण किया. एटीएस के जवानों ने फ्लैग मार्च भी किया.

मधुबनी पेंटिंग का भी होगा प्रदर्शन

उद्घाटन कार्यक्रम में मधुबनी पेंटिंग का भी प्रदर्शन होगा. मिथिला चित्रकला संस्थान, मधुबनी की कलाकारों ने अपनी पेंटिंग के साथ रिहर्सल किया. कलाकारों ने बताया कि आठ कैनवाश पर बनी पेंटिंग का प्रदर्शन करेंगे. यह पेंटिंग हमारी समृद्ध कला को दर्शाती है़ इसे दिन-रात मेहनत कर तैयार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel