– पटना वीमेंस कॉलेज की ओर से पहली नामांकन लिस्ट जारी
संवाददाता,पटनापटना वीमेंस कॉलेज की ओर से बीबीए और बीसीए के लिए पहला नामांकन लिस्ट जारी कर दी गयी है. चयनित छात्राओं का रोल नंबर कॉलेज की वेबसाइट पर शाम चार बजे जारी किया गया है. इसमें चयनित छात्राओं को 5 जून को दिये गये समय पर अपना नामांकन ले लेना होगा. बीबीए में 124 छात्राओं का चयन किया गया है, जिन्हें सुबह 8:30 बजे से लेकर 10 बजे तक अपना नामांकन लेना होगा. बीसीए में भी 124 छात्राओं का चयन किया गया जिन्हें इसी दिन सुबह 10 बजे से लेकर 11:30 बजे तक अपना नामांकन ले लेना होगा. नामांकन के लिए छात्राओं को अपने माता-पिता के साथ आना होगा. वहीं नामांकन लेने के बाद 23 से 25 जून तक छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया जायेगा, जिसनें सभी का होना अनिवार्य होगा. छात्राएं बाकी जानकारी कॉलेज की वेबसाइट से ले सकती हैं.
इस दौरान छात्राओं को अपने साथ क्या-क्या लाना की वह इस प्रकार हैं-
-छात्राओं को अपने साथ चार फोटो, मूल मार्कशीट ( 2/12वीं), सीएलसी, चरित्र प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (केवल आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए), बपतिस्मा प्रमाण पत्र (केवल ईसाई अभ्यर्थियों के लिए), माइग्रेशन प्रमाण पत्र (बीएसइबी को छोड़कर) (प्लस जेरॉक्स कॉपी का एक सेट) डाउनलोड किया गया आवेदन पत्र-2025 लाना होगा.-यदि आपके पास उपरोक्त नहीं है, तो आपको प्रवेश के दौरान प्रोविजनल एडमिशन/अंडरटेकिंग”” प्रोफार्मा भरना होगा (प्रोफार्मा कॉलेज एडमिशन काउंटर पर उपलब्ध है)
-प्रथम सेमेस्टर के लिए कॉलेज शुल्क का भुगतान केवल कॉलेज की वेबसाइट यानी patnawomenscollege.in के माध्यम से डिजिटल मोड से किया जाना चाहिए .-जाति प्रमाणपत्र केवल सीओ, एसडीओ, डीएम द्वारा जारी किया जाना चाहिए.
– समय पर नामांकन नहीं लेने पर सीट रद्द हो जायेगी .-चयनित छात्राओं को प्रवेश लेने के लिए 12वीं में न्यूनतम 45% अंक प्राप्त करने होंगे. कंपार्टमेंट या पेंडिंग रिजल्ट वाली छात्राओं का नामांकन नहीं लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है