23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एफडीपी प्रोग्राम के लिए बिहार में पटना वीमेंस कॉलेज का हुआ चयन

इसके लिए कॉलेज को भारत सरकार से 3.5 लाख रुपये का अनुदान प्राप्त हुआ है.

संवाददाता, पटना शिक्षा मंत्रालय के नवाचार प्रकोष्ठ और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा प्रायोजित, नवाचार एवं उद्यमिता पर पांच दिवसीय ऑफलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) पटना वीमेंस कॉलेज का चयन किया गया है. कार्यक्रम 21 से 25 जुलाई तक आयोजित होगा. इसके लिए कॉलेज को भारत सरकार से 3.5 लाख रुपये का अनुदान प्राप्त हुआ है. इस एफडीपी के लिए कुल 10 राज्यों के कॉलेजों का चयन किया गया है. इनमें से बिहार से पटना वीमेंस कॉलेज है. कॉलेज की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. यह प्रशिक्षण विशेष रूप से बीबीए, बीसीए और बीएमएस संस्थानों के संकाय सदस्यों के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि उच्च शिक्षा में नवाचार, स्टार्टअप संस्कृति और उद्यमशीलता की सोच को बढ़ावा देने में संस्थागत क्षमता को बढ़ाया जा सके. यह सारा आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन और बीबीए की ओर से किया जा रहा है. इसकी अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी करेंगी. वहीं ऑर्गनाइजिंग कमेटी में डॉ भावना सिन्हा और डॉ पल्लवी ए कुमार है. एफडीपी का उद्देश्य शिक्षकों को सशक्त बनाने के साथ छात्राओं में उद्यमशीलता की मानसिकता का निर्माण करना,पाठ्यक्रम और परिसर की गतिविधियों में नवाचार और स्टार्टअप अवधारणाओं को एकीकृत करना,विचार, प्रोटोटाइप और स्टार्टअप विकास में छात्रों का मार्गदर्शन करना,आइपी, वित्त, एमवीपी और जीटीएम रणनीतियों जैसे प्रमुख क्षेत्रों को समझना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel