पटना. बिहार के पटना निवासी ज्ञानेंद्र कुमार गुप्ता का आयुष्मान योजना से पटना में किडनी का नि:शुल्क इलाज संभव हुआ. ज्ञानेंद्र ने इलाज के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आभार जताया. ज्ञानेंद्र के पत्र के जवाब में पीएम ने भी ज्ञानेंद्र को पत्र लिखकर उनके स्वास्थ्य में सुधार के लिए शुभकामनाएं दी हैं. ज्ञानेंद्र ने अपने पत्र में लिखा है कि आपके (पीएम ) हिम्मत और व्यक्तित्व से देश की जनता को राहत और रास्ता मिलता रहेगा. पीएम ने जवाब में लिखा है कि हमने चिकित्सा पर होने वाले खर्च से परिवारों की जीवन भर की जमा-पूंजी एक झटके में खत्म होते देखा है. कई बार तो लोग इस खर्च के कारण इलाज करवाने से भी कतराते थे. आज आयुष्मान भारत योजना यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी भारतीय इलाज से वंचित न रहे. समुचित उपचार मिलने पर किस तरह एक व्यक्ति के जीवन को नयी उम्मीद और दिशा मिलती है, यह इस योजना ने सिद्ध कर दिखाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है