पटना. स्पेन के अंदुजार में संपन्न लिंच अंदुजार ओपन शतरंज प्रतियोगिता के अंतिम चक्र में क्यूबा के अंतरराष्ट्रीय मास्टर मार्टिनेज रामिरेज को काले मोहरों से पराजित कर रेयान ने 2400 रेटिंग का जादुई आंकड़ा पार कर लिया. ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता में 26 देशों के कुल 145 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. नौ चक्रों की इस प्रतियोगिता में रेयान ने 4 आइ एम और एक एफ एम समेत नौ खिलाड़ियों के साथ साढ़े छह अंक अर्जित कर दसवां स्थान प्राप्त किया. इनके इस प्रदर्शन से 550 यूरो के साथ-साथ रेटिंग खाते में कुल 106 अंक जोड़े. 27 जून से आरंभ हुई इस प्रतियोगिता में रेयान 2162 रेटिंग के साथ खेल रहे थे. इस प्रतियोगिता के पूर्व स्पेन में जून माह में ही खेले गये दो और प्रतियोगिताओं में रेयान ने अपने रेटिंग खाते में 142 अंको का इजाफा किया था. 8 जून से जर्मनी के मुएनचें में आयोजित पफिंगसेट ओपेन में 47 जबकि 14 जून से चेकोस्लोवाकिया के टेप्लिस शहर में आयोजित टेप्लिस ओपन में रेयान ने कुल 95 अंक जोड़े. इस तरह जुलाई में प्रकाशित लिस्ट में इनका रेटिंग 2304 हो चुका है. अब अंदुजार ओपन के इस प्रदर्शन के पश्चात रेयान के खाते में 106 अंक जुड़कर ये आंकड़ा अगस्त लिस्ट में 2410 पहुंच जायेगी. रेयान विगत दो महीने से लगातार यूरोपियन सर्किट में खेल रहे हैं. रेयान के इस शानदार प्रदर्शन पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण, अखिल बिहार शतरंज संघ के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना, सचिव धर्मेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार ने रेयान को उनके इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है