27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : इस सीजन में पहली बार पटना का पारा 40 के पार, 25 अप्रैल तक लू चलने की आशंका

पटना का अधिकतम तापमान मंगलवार को इस सीजन में पहली बार 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. 25 अप्रैल तक पूरे राज्य में लू चलने की आशंका है.

संवाददाता, पटना : शहर का अधिकतम तापमान मंगलवार काे पहली बार 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया, जो इस सीजन में अब तक का सर्वाधिक था. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पटना सहित पूरे राज्य में 25 अप्रैल तक लू चलने की आशंका है. इस दौरान आसमान साफ रहेगा. इससे शहर के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जायेगी. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि वर्तमान सिनोपटिक परिस्थितियां व भारत मौसम विज्ञान विभाग के संख्यात्मक मॉडल के विश्लेषण के अनुसार 22 से 25 अप्रैल के दौरान राज्य के दक्षिण एवं पश्चिम मध्य भागों के अधिकांश स्थानों में लू उष्ण लहर (हीट वेव)और उष्ण रात्रि होने की प्रबल संभावना है. अधिकतम तापमान में वृद्धि के अलावा न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. क्षोभमंडल के निचले स्तर पर नमी की मात्रा अधिक होने व तापमान में वृद्धि के संयुक्त प्रभाव से महसूस होने वाली तापमान वास्तविक तापमान से अधिक होगी. मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री अधिक 40.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.2 डिग्री अधिक 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अगले दो दिनों में तापमान 42 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है.

सरकारी अस्पतालों में पांच-पांच बेड रिजर्व

स्वास्थ्य विभाग ने हीट वेव के लक्षण पाये जानेवाले मरीजों के इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों में पांच-पांच बेड डेडीकेट कर दिये हैं. जैसे ही किसी मरीज में डिहाइड्रेशन, ब्रेन स्ट्रोक, सिर दर्द जैसे लक्षण मिले, उनको तुरंत इलाज की सलाह दी गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश दिया है कि लू पीड़ित मरीजों को एसी एंबुलेंसों में अस्पताल लाया जायेगा.स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी में कहा है कि पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चे,गर्भवती महिला,वरिष्ठ नागरिक के बीच हीट रिलेटेड कमजोरी को लेकर विशेष जागरूकता कैंप भी लगाये जायेंगे.

अस्पतालों में फायर सेफ्टी ऑडिट करने का निर्देश

तापमान बढ़ने के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी अस्पतालों का फायर सेफ्टी ऑडिट कराने का निर्देश दिया है. यह निर्देश सभी मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों के लिए जारी हुआ है. इसमें कहा गया है कि गर्मी को देखते हुए अग्निसुरक्षा उपायों को एक बार फिर परखने की जरूरत है. तापमान बढ़ने पर आग लगने की आशंका बढ़ जाती है. इसको देखते हुए अस्पताल में नये सिरे से फायर सेफ्टी ऑडिट कराएं. इसके लिए संबंधित अधिकारी अग्निशमन और बिजली विभाग से संपर्क करें. ऑडिट 20 बिंदुओं पर किया जायेगा. फायर एक्सटिंग्विशर की स्थिति, फायर हाइड्रेट सिस्टम, स्मोक अलार्म सिस्टम, बिजली के सॉकेट, हौजपाइप की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel