वरीय संवाददाता, रांची/ पटना : पटना जंक्शन से 50 लाख रुपये बरामदगी मामले में झारखंड एटीएस ने पवन ठाकुर को गिरफ्तार किया है. उसे पतरातू और रांची के बीच एक जगह से पकड़ा गया है. वह रामगढ़ जिले के पतरातू थाना अंतर्गत जयनगर का रहनेवाला है. मालूम हो कि पूर्व में पांडेय गिरोह द्वारा वसूले गये रंगदारी के 50 लाख रुपये के मामले में 11 अगस्त, 2024 को पटना जंक्शन से बजरंग यादव को गिरफ्तार किया गया था. उस समय पवन ठाकुर भागने में सफल रहा था. उसके खिलाफ कई थानों में प्राथमिकी दर्ज होने की बात कही जा रही है. पटना जंक्शन से बरामद पैसे को आयकर विभाग ने जब्त कर लिया था. इसकी जानकारी मिलने के बाद झारखंड के एटीएस एसपी रिषभ झा ने एक टीम को पटना भेजा था. इसके बाद वहां से बजरंग यादव को गिरफ्तार कर रांची लाया गया था. कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज गया था. बजरंग यादव रामगढ़ जिला के पतरातू थाना अंतर्गत जयनगर का निवासी है. बजरंग यादव के पास से तीन मोबाइल बरामद किया गया है. एटीएस की प्रारंभिक जांच व सत्यापन में यह बात सामने आयी है कि उक्त पैसा पांडेय गिरोह के सरगना विकास तिवारी का है. वह रामगढ़ जिला के पतरातू का रहनेवाला है. मामले में एटीएस थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा धारा 111 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस गिरोह का सरगना विकास तिवारी फिलहाल पलामू जेल में बंद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है