26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वारंटी अवधि में खराब हुई टीवी की कीमत ब्याज सहित चुकाएं

पटना जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने एक उपभोक्ता को बड़ी राहत देते हुए टीवी कंपनी को आदेश दिया है कि वह ग्राहक को 37,900 रुपये का रिफंड छह फीसदी वार्षिक साधारण ब्याज के साथ करे.

संवाददाता, पटना पटना जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने एक उपभोक्ता को बड़ी राहत देते हुए टीवी कंपनी को आदेश दिया है कि वह ग्राहक को 37,900 रुपये का रिफंड छह फीसदी वार्षिक साधारण ब्याज के साथ करे. यह राशि 2013 में खरीदे गए एक दोषपूर्ण एलइडी टेलीविजन के एवज में लौटाई जाएगी.यह आदेश आयोग के अध्यक्ष प्रेम रंजन मिश्रा एवं सदस्य रजनीश कुमार की पीठ ने उपभोक्ता राजन कुमार की शिकायत पर सुनवाई करते हुए दिया. शिकायतकर्ता राजन कुमार ने सात दिसंबर 2013 को गुरहट्टा, पटना सिटी स्थित एक दुकान से 32 इंच का एलइडी टीवी खरीदा था, जिसकी कीमत 37,900 रुपये थी. परंतु जल्द ही टीवी में रंगों के कंट्रास्ट और ब्राइटनेस संबंधित खराबी सामने आई, जिसकी शिकायत सात अक्टूबर 2013 को वारंटी अवधि के अंदर ही की गयी थी. सुनवाई के दौरान टीवी कंपनी ने उपभोक्ता को दो विकल्प दिए थे -या तो टीवी का अडॉप्टर बदलवाना या फिर पूरा रिफंड लेना. शिकायतकर्ता ने दूसरा विकल्प स्वीकार करते हुए पूरी राशि की वापसी की मांग की.आयोग ने अपने आदेश में कहा कि टीवी कंपनी 120 दिनों के अंदर 37,900 रुपये छह फीसदी वार्षिक ब्याज के साथ शिकायतकर्ता को लौटाए. साथ ही यह स्पष्ट किया गया कि यह रिफंड उसी टीवी को वापस करने पर निर्भर करेगा, जिसमें वही शिकायत की गयी खराबी मौजूद हो और उपयोग के दौरान कोई नई खराबी न आयी हो. यदि तय समय के भीतर आदेश का पालन नहीं होता है, तो उपभोक्ता 10,000 रुपये अतिरिक्त निष्पादन खर्च के रूप में पाने का हकदार होगा, और यह आदेश उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 की धारा 71 के अंतर्गत निष्पादित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel