23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे की परीक्षाओं में पेन व पेंसिल पर भी रोक

आरआरबी ने एनटीपीसी, जेइ, लोको पायलट, ग्रुप डी जैसी रेलवे परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण गाइडलाइन जारी की है

संवाददाता, पटना

आरआरबी ने एनटीपीसी, जेइ, लोको पायलट, ग्रुप डी जैसी रेलवे परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण गाइडलाइन जारी की है. रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षाओं में अब इसी आधार पर उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर एंट्री दी जायेगी. इसमें परीक्षा केंद्रों पर किन वस्तुओं को लाने की अनुमति नहीं है, यह जानकारी पूरी तरह से स्पष्ट रूप से बतायी गयी है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस से लेकर हेल्थ डिवाइस, पेन, पेंसिल, कैप आदि भी शामिल हैं. सेंटर के अंदर पेन व पेंसिल भी लेकर जाना मना किया गया है.

हाथों और पैरों में मेहंदी न लगाने का निर्देश

इलेक्ट्रॉनिक सामान-मोबाइल फोन, पेजर, घड़ी, इयरफोन, ब्लूटुथ डिवाइस, माइक्रोफोन आदि नहीं ले जाना है. हेल्थ डिवाइसेज- हेल्थ बैंड्स नहीं ले जाना है. कैल्कुलेटर, किताब, पेन, पेंसिल, इरेजर, स्केल, राइटिंग पैड, कागज, पाउच, बेल्ट, हैंडबैग, कैप, पर्स, कैमरा, पानी की बोतल, पैक किया हुआ खाना आदि सेंटर के अंदर लेकर नहीं जाना है. अभ्यर्थियों को केवल एडमिट कार्ड एग्जाम सेंटर पर लाने की इजाजत होगी. इसके साथ ही एक पहचान पत्र ले जा सकते हैं. पेन या पेंसिल भी लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा केंद्र की ओर से ही पेन व पेंसिल उपलब्ध करायी जायेगी. वहीं, अभ्यर्थी हाथों और पैरों में मेहंदी न लगाएं क्योंकि इससे बायोमेट्रिक में परेशानी हो सकती है. वहीं धातु के गहने या धार्मिक वस्तुएं जैसे कि चूड़ी, ब्रेसलेट, अंगूठी, मंगलसूत्र इत्यादि यदि धार्मिक कारणों से पहने हों और कॉल लेटर में इसका उल्लेख हो, तो इन्हें अनुमति दी जा सकती है. हालांकि ऐसे मामलों में परीक्षक को अधिक सतर्कता बरतने को कहा गया है. बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा शेड्यूल 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भर्ती बोर्ड जल्द ही एनटीसीपी परीक्षा तिथि से संबंधित आधिकारिक शेड्यूल जारी कर सकता है. एनटीपीसी, ग्रुप डी, आरआरबी जेइ समेत अन्य सभी परीक्षाओं में इन्हीं गाइडलाइंस के मुताबिक अभ्यर्थियों को सेंटर पर एंट्री दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel