22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pension Yojna: बिहार में अब डबल से भी ज्यादा मिलेगी इन लोगों को पेंशन, सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान…

Pension Yojna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के पेंशनभोगियों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है. दरअसल, अब सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विधवा महिलाओं, वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को डबल से भी ज्यादा पेंशन की राशि मिलेगी.

Pension Yojna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने बिहार के कई पेंशनभोगियों के लिए बड़ा निर्णय ले लिया है. दरअसल, अब बिहार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विधवा महिलाओं, वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को डबल से भी ज्यादा पेंशन की राशि मिलेगी. इससे जुड़ी जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद ही सोशल मीडिया के जरिये पोस्ट शेयर कर दी.

मुख्यमंत्री ने पोस्ट किया शेयर

सीएम नीतीश ने ऐलान करते हुए कहा कि, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विधवा महिलाओं, वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को अब हर महीने 400 रु की जगह 1100 रु पेंशन मिलेगी. सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी. सभी लाभार्थियों के खाते में यह राशि महीने की 10 तारीख को भेजना सुनिश्चित किया जाएगा. इससे 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को काफी मदद मिलेगी. वृद्धजन समाज का अनमोल हिस्सा हैं और उनका सम्मानजनक जीवन-यापन सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. राज्य सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयत्नशील रहेगी.”

Image 270

कब से मिलेगी बढ़ी हुई राशि ?

बता दें कि, बिहार में पहले विधवा महिलाओं, वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को पेंशन राशि के रूप में मात्र 400 रुपये की राशि दी जाती थी. जिसे अब नीतीश सरकार ने बढ़ा दिया है. इसके साथ ही अब डबल से भी ज्यादा यानी कि, 1100 रुपये की राशि अब हर महीने पेंशन के रूप में मिलेगी. वहीं, लाभार्थियों को पेंशन की बढ़ी हुई राशि जुलाई महीने से मिलनी शुरू हो जाएगी. यह बड़ा तोहफा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से माना जा रहा है.

Also Read: पटना में पोस्टर वॉर: तेजस्वी के पोस्टर में लिखा ‘मेरा बाप चारा चोर है, चिराग को बताया जीजा फर्स्ट वाला…

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel