पटना. राज्य सरकार के सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है.अब उन्हें पेंशन पाने के लिए महीनों कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. सेवानिवृत्त होने के महीने भर के भीतर उन्हें पेंशन से संबंधित सभी तरह के दस्तावेज दे दिये जायेंगे और मासिक पेंशन भी तुरंत चालू कर दी जायेगी. प्रधान उपमहालेखाकार ओंकार ने बताया कि पेंशन की पूरी प्रणाली का डिजिटलीकरण करने की पहल की जा रही है.इसके लिए दूसरे राज्यों के बेहतर मॉडल का भी अध्ययन किया जायेगा. ऐसी व्यवस्था की जायेगी की राज्य सरकार और महालेखाकार ऑफिस की पेंशन प्रणाली एक ही सॉफ्टवेयर पर काम करे, ताकि सॉफ्टवेयर में कर्मचारियों के पेंशन से संबंधित हर तरह के सर्विस रिकॉर्ड दोनों एजेंसियां एकरूपता में देख सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है