संवाददाता,पटना राजेंद्र नगर रोड संख्या 11 में दो माह से सड़क निर्माण नहीं किये जाने से लोगों को आने-जाने में परेशानी है. इसके खिलाफ स्थानीय लोगों ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है. इसे लेकर पटना ड्रेनेज डिजास्टर विक्टिम्स एसोसिएशन के संयोजक दिलजीत खन्ना के नेतृत्व में स्थानीय लोगों की बैठक हुई. इसमें सरकार द्वारा शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर धरना, जन आंदोलन करने पर विचार हुआ.संस्था की ओर से मुख्यमंत्री, पथ निर्माण मंत्री, महापौर, नगर आयुक्त सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को सड़क निर्माण कराये जाने को लेकर ज्ञापन भेजा गया है.इसमें अधूरी सड़क निर्माण कार्य को तुरंत पुनः शुरू कर कराने, कार्य छोड़कर भागने वाले ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई, प्रदूषण नियंत्रण एवं नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गयी है. संस्था के संयोजक दिलजीत खन्ना ने कहा कि सड़क की खुदाई कर निर्माण कार्य की शुरूआत की गयी थी.इससे लोगों को उम्मीद जगी थी, लेकिन सड़क निर्माण का आधा-अधूरा काम करने के बाद ठेकेदार लापता हो गया.सड़क अधूरी छोड़ दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है